scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 68 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 67.76 अंकों की तेजी के साथ 20,215.40 पर और निफ्टी 19.75 अंकों की तेजी के साथ 6,124.05 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी देखी गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 67.76 अंकों की तेजी के साथ 20,215.40 पर और निफ्टी 19.75 अंकों की तेजी के साथ 6,124.05 पर बंद हुआ.

Advertisement

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80.70 अंकों की गिरावट के साथ 20,066.94 पर खुला और 67.76 अंकों यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 20,215.40 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,254.03 के ऊपरी और 20,066.14 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.15 अंकों की गिरावट के साथ 6,072.15 पर खुला और 19.75 अंकों या 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 6,124.05 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,133.75 के ऊपरी और 6,072.15 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.61 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.31 फीसदी), आईटीसी (3.51 फीसदी), एचडीएफसी (1.80 फीसदी) और एनटीपीसी (1.62 फीसदी) में प्रमुख रूप से तेजी देखी गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे सिप्ला (4.62 फीसदी), टाटा स्टील (3.90 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (3.18 फीसदी), आईसीआईसीआई (2.71 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.96 फीसदी).

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख देखा गया. मिडकैप सूचकांक 2.64 अंकों की तेजी के साथ 6,475.92 पर और स्मॉलकैप 21.29 अंकों की गिरावट के साथ 6,037.43 पर बंद हुआ. बीएसई के 13 में से चार सेक्टरों वाहन (2.29 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.88 फीसदी), बिजली (0.71 फीसदी) और सार्वजनिक क्षेत्र (0.12 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई.

बीएसई के रियल्टी (2.39 फीसदी), धातु (1.11 फीसदी), तेल एवं गैस (0.74 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.56 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.40 फीसदी) सेक्टरों में प्रमुख रूप से गिरावट रही. बीएसई में कारोबार का रुझान नाकारात्मक रहा. कुल 1062 शेयरों में तेजी और 1327 में गिरावट दर्ज की गई. जबकि 133 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement