वित्त वर्ष 2012-13 में जीडीपी वृद्धि दर घटकर दशक के निचले स्तर पर आने और रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रास्फीति में तेजी आने की आशंका के बीच दरों में कटौती की संभावना खारिज करने से शेयर बाजार शुक्रवार को चौतरफा बिकवाली का शिकार हुआ.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पूरे सत्र के दौरान नीचे कारोबार करता रहा और अंतत: 455.10 अंक की गिरावट के साथ 19,760.30 अंक पर बंद हुआ. 27 फरवरी, 2012 के बाद सेंसेक्स में यह दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है. 27 फरवरी को सेंसेक्स 478 अंक टूटा था. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 138.10 अंक नीचे 5,985.95 अंक पर आ टिका, जबकि एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स-40 सूचकांक 258.98 अंक की गिरावट के साथ 11,731.91 अंक पर बंद हुआ.
बीएसई सेंसेक्स में 450 अंक से अधिक की गिरावट से निवेशकों को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगी है. इस गिरावट से बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये से अधिक घटकर 66,78,736.64 करोड़ रुपये रह गया. शेयर ब्रोकरों ने कहा कि बाजार में चौतरफा बिकवाली कोई अप्रत्याशित नहीं थी.
बृहस्पतिवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने मुद्रास्फीति और चालू खाते का घाटा बढ़ने के जोखिम की चेतावनी दी जिससे दरों में कटौती की उम्मीद पर पानी फिर गया. वहीं जनवरी-मार्च तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर घटकर 4.8 प्रतिशत पर आने की खबर ने आग में घी डालने का काम किया.
अन्य एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिला. जहां दक्षिण कोरिया और जापान के शेयर सूचकांक 0.15 प्रतिशत से 1.37 प्रतिशत के बीच बढ़त लेकर बंद हुए, वहीं चीन, हांगकांग और सिंगापुर के सूचकांक में 0.41 प्रतिशत से 0.74 प्रतिशत के दायरे में गिरावट दर्ज की गई.
उधर, यूरोपीय बाजार दोपहर में नीचे कारोबार कर रहे थे. स्थानीय बाजारों में सेंसेक्स में शामिल 30 में से 27 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल 4.86 प्रतिशत, गेल इंडिया 4.26 प्रतिशत, जिंदल स्टील 4.07 प्रतिशत, आईटीसी 4.06 प्रतिशत, हिंडाल्को 3.95 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.91 प्रतिशत, एचडीएफसी 3.82 प्रतिशत, आरआईएल 3.62 प्रतिशत, टाटा स्टील 3.31 प्रतिशत, सिप्ला 3.28 प्रतिशत और एचडीएफसी बैंक 3.23 प्रतिशत टूट गया.
इसी तरह, विप्रो 3.14 प्रतिशत, भेल 2.63 प्रतिशत, सन फार्मा 2.54 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.41 प्रतिशत और ओएनजीसी 2.05 प्रतिशत टूटा. हालांकि, इनफोसिस 2.79 प्रतिशत, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 2.58 प्रतिशत और टीसीएस 0.07 प्रतिशत मजबूत हुआ.