scorecardresearch
 

बुधवार को भी बढ़कर खुला सेंसेक्स, 24 के करीब बरकरार

चुनावी नतीजों से पहले लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में बहार का आलम है. खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 23,839 के आंकड़े पर था. सेंसेक्स का आज का अधिकतम आंकड़ा 23,964 था. वहीं निफ्टी 7098 अंकों पर था.

Advertisement
X
Sensex
Sensex

चुनावी नतीजों से पहले लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में बहार का आलम है. खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 23,839 के आंकड़े पर था. सेंसेक्स का आज का अधिकतम आंकड़ा 23,964 था. वहीं निफ्टी 7098 अंकों पर था.

Advertisement

बुधवार को रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 59.68 थी. वहीं सोने की कीमत 28,462 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 41,884 रुपये प्रति किलो थी.

इससे पहले मंगलवार को 23,871 अंकों पर बंद हुआ सेंसेक्स बुधवार सुबह 26 अंकों की बढ़त के साथ 23,897 पर खुला. सोमवार को तमाम एग्जिट पोल में स्पष्ट बहुमत वाली सरकार बनने की भविष्यवाणी के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स ने 24,068 की रिकॉर्ड ऊंचाई को हासिल करके नया रिकॉर्ड बनाया था.

Advertisement
Advertisement