scorecardresearch
 

BSNL के लैंडलाइन से रात में कीजिए मुफ्त कॉल

बीएसएनएल ने अपने लैंडलाइन फोन से रात के समय फिक्स्ड फोन से मोबाइल फोन सहित किसी भी दूरसंचार नेटवर्क पर असीमित संख्या में मुफ्त कॉल करने की सुविधा देने की घोषणा की.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने गुरुवार को अपने लैंडलाइन फोन कारोबार को गति देने के इरादे से रात के समय फिक्स्ड फोन से मोबाइल फोन सहित किसी भी दूरसंचार नेटवर्क पर असीमित संख्या में मुफ्त कॉल करने की सुविधा देने की घोषणा की.

Advertisement

यह सुविधा एक मई से लागू होगी. एक मई से शुरू इस योजना के तहत बीएसएनएल के फिक्स्ड लाइन से देश में कहीं भी मोबाइल फोन समेत किसी भी ऑपरेटर के नेटवर्क पर रात में असीमित मुफ्त कॉल की जा सकती है.

बीएसएनएल ने एक बयान में कहा कि योजना रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक जारी रहेगी और इसमें सभी कनेक्शन शामिल होंगे. कंपनी के अनुसार, ‘बीएसएनएल अपने लैंडलाइन फोन से सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के लैंडलाइन फोन तथा मोबाइल फोन पर एक मई से असीमित मुफ्त फोन कॉल की सुविधा उपलब्ध करा रही है.

योजना के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी प्रमुख लैंडलान सामान्य योजना, लैंडलाइन विशेष योजना के साथ-साथ प्रमुख कांबो (ब्रांडबैंड के साथ लैंडलाइन) योजना इसमें शामिल हैं.

दूरसंचार नियामक ट्राई के ताजा आंकड़ों के अनुसार लैंडलाइन बाजार में मजबूत स्थिति रखने वाली बीएसएनएल के ग्राहकों ने फरवरी में सर्वाधिक फिक्स्ड लाइन कटवाए. वहीं दूसरी तरफ एयरटेल सबसे लाभ में रही. फरवरी के अंत तक कंपनी के लैंडलाइन ग्राहकों की संख्या 1.66 करोड़ से अधिक थी. फरवरी में 1,62,556 लैंडलाइन कनेक्शन कटने के बावजूद कंपनी 62.26 फीसदी हिस्सेदारी के साथ लैंडलाइन फोन क्षेत्र में मजबूत स्थिति में बनी हुई है.

Advertisement

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement