scorecardresearch
 

BSNL का 15 जून से देश भर में मुफ्त रोमिंग का तोहफा

टेलिकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि बीएसएनएल 15 जून से देशभर में रोमिंग फ्री सर्विस की शुरुआत करने जा रही है. प्रसाद ने कहा, '15 जून से बीएसएनएल की पूरे देश में रोमिंग फ्री होगी.'

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

टेलिकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि बीएसएनएल 15 जून से देशभर में रोमिंग फ्री सर्विस की शुरुआत करने जा रही है. प्रसाद ने कहा, '15 जून से बीएसएनएल की पूरे देश में रोमिंग फ्री होगी.'

Advertisement

गौरतलब है कि सत्ता में आने के बाद से ही एनडीए सरकार ने फ्री नैशनल रोमिंग करने का वादा किया था. वहीं इससे पहले यूपीए सरकार भी फ्री नैशनल रोमिंग का वादा कर चुकी थी. वहां साल के शुरुआत में वोडाफोन और रिलायंस ने भी रोमिंग चार्जेस न्यूनतम करने की पहल की थी.

प्रसाद ने यह भी कहा कि स्पेक्ट्रम शेयरिंग और ट्रेडिंग पॉलिसी इस महीने कैबिनेट के सामने रखी जाएगी. वहीं जुलाई या अगस्त तक इंडिया पोस्ट को पेमेंट बैंक लाइसेंस मिल सकता है.

BSNL ने अपनी लैंडलाइन सेवा के गिरते बिजनस को सुधारने के लिए रात में फ्री कॉलिंग की सुविधा पिछले महीने से शुरू की थी. 1 मई से शुरू इस स्कीम के तहत बीएसएनएल ने देश के किसी भी ऑपरेटर (मोबाइल फोन सहित) को रात में 9 बजे से सुबह 7 बजे तक फ्री कॉलिंग की सुविधा दी है.

Advertisement

ट्राई के मुताबिक लैंडलाइन में सबसे ज्यादा कस्टमर होने के बावजूद इस सेगमेंट में फरवरी में बीएसएनएल ने सबसे ज्यादा तेजी से अपने कस्टमर गंवाए थे जबकि इस दौरान एयरटेल को सबसे ग्राहक मिले थे. गौरतलब है कि फरवरी के अंत में बीएसएनएल के लैंड लाइन यूजर्स की संख्या 1.66 करोड़ थी.

 

Advertisement
Advertisement