scorecardresearch
 

BTI पेमेंट्स तीन महीने में 1,000 एटीएम खोलेगी

बीटीआई पेमेंट्स अगले तीन महीनों के दौरान 1,000 नए ATM खोलेगी. इसके बाद उसके एटीएम की कुल संख्या 4,000 तक पहुंच जाएगी.

Advertisement
X
मार्च तक होंगे 4,000 ATM
मार्च तक होंगे 4,000 ATM

Advertisement

व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटर बीटीआई पेमेंट्स अगले तीन महीनों के दौरान अपने नेटवर्क में 1,000 नए एटीएम जोड़ेगी. इसके बाद उसके एटीएम की कुल संख्या 4,000 तक पहुंच जाएगी.

 मार्च तक 4,000 होगी संख्या
बीटीआई पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ के श्रीनिवास ने बताया, ‘हम अगले तीन महीनों के दौरान मार्च 2016 तक 800-1,000 व्हाइट लेबल एटीएम खोलेंगे.’ उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक उसके कुल एटीएम की संख्या 4,000 तक पहुंच जाएगी.

 3,000 एटीएम का लक्ष्य था
बीटीआई ग्रामीण भारत में अपने एटीएम ‘एटीएम1’ की संख्या 3,000 तक पहुंचा दी है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने आरबीआई की तय सीमा से तीन महीने पहले ही ऐसा कर दिया है, जो सरकार की फाइनेंशियल इनक्लूजन एजेंडे के लिए खासा अहम है. श्रीनिवास ने कहा कि पहले जताई गई प्रतिबद्धता के तहत मार्च, 2016 तक 3,000 एटीएम लगाए जाने थे.

Advertisement

 क्या है 'व्हाइट लेबल एटीएम'
डब्ल्यूएलए नकदी निकालने वाली मशीन है जिनका स्वामित्व एवं परिचालन गैर-बैंकिंग कंपनियों द्वारा किया जाता है और इस पर किसी बैंक का लेबल नहीं लगा होता.

 

Advertisement
Advertisement