कांग्रेस ने गुरुवार को बहुत ही आशाजनक बजट की बात करते हुए संकेत दिया कि वर्ष 2013-14 का बजट सबको खुश करने के साथ-साथ आर्थिक सुधारों वाला होगा.
कांग्रेस प्रवक्ता पी सी चाको ने संवाददाताओं से कहा, ‘एक बहुत ही आशाजनक बजट आने वाला है. आर्थिक कदम बहुत ही महतवपूर्ण होते हैं. अगले साल हमारे पास बहुत सारे कार्यक्रम होंगे जिनके दूरगामी परिणाम होंगे.’ उन्होंने कहा, ‘कुछ तात्कालिक कदम उठाये जाने हैं. इनकी घोषणा आगामी बजट में होगी.’
चाको ने कहा कि जयपुर में पिछले दिनों सम्पन्न कांग्रेस महासमिति की बैठक में लिये गये फैसलों को हर स्तर पर लागू करने के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने इन कदमों में आर्थिक सुधार, खाद्य सुरक्षा कानून और प्रत्यक्ष नगदी अंतरण का उल्लेख किया. संसद का बजट सत्र 21 फरवरी से शुरू हो सकता है और 28 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा.