scorecardresearch
 

बजट 2013: पेंशन परिषद देगी बुजर्गों की पेंशन पर जोर

देश के 100 से अधिक सामाजिक संगठनों ने मिलकर 'पेंशन परिषद' बनाने की घोषणा की ताकि आगामी आम बजट में बुजुर्गों के लिए समान पेंशन के मुद्दे पर दबाव बनाया जा सके.

Advertisement
X
पेंशन
पेंशन

देश के 100 से अधिक सामाजिक संगठनों ने मिलकर 'पेंशन परिषद' बनाने की घोषणा की ताकि आगामी आम बजट में बुजुर्गों के लिए समान पेंशन के मुद्दे पर दबाव बनाया जा सके.

Advertisement

सामाजिक कार्यकर्ता व राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में सदस्य अरुणा राय ने एक बयान में कहा है, 'हम चाहते हैं कि सरकार निर्णायक उत्तर दे तथा इस साल के बजट में इसे शामिल किया जाए.'

बयान के अनुसार इस बजट में समान पेंशन के लिए उल्लेखनीय प्रावधान की मांग को लेकर बड़ा अभियान चलाने का निर्णय किया गया है. राय ने कहा है कि उनका संगठन अगले महीनों में अखिल भारतीय स्तर पर अभियान चलाने की योजना बना रहा है.

यह संगठन चार से आठ मार्च तक दिल्ली में प्रदर्शन करेगा. उन्होंने कहा है कि देश में करोड़ों बुजुर्ग मौद्रिक समर्थन के अभाव में दयनीय स्थिति में जी रहे हैं.

Advertisement
Advertisement