वाहन उद्योग के खराब दौर से गुजरने के बीच भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने गुरुवार को कहा कि वह अगले दो दिन में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात करेंगे और इस क्षेत्र में वृद्धि लौटाने के लिए प्रोत्साहन देने का सुझाव देंगे.
उन्होंने फिक्की के एक समारोह के मौके पर कहा कि भारतीय वाहन उद्योग में नाटकीय तौर पर नरमी आई है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा ‘इसलिए हमें निश्चित तौर पर यह देखने की जरूरत है कि क्या इस उद्योग को प्रोत्साहन देने की कोई गुंजाइश है. मैं एक दो दिन में वित्त मंत्री से मुलाकात करूंगा और निश्चित तौर पर अपने विचार रखूंगा.’
उल्लेखनीय है कि उच्च ब्याज दर, ईंधन की बढ़ती कीमत और आर्थिक वृद्धि में नरमी के बीच पिछले साल दिसंबर में कार की बिक्री 12.5 फीसद घटकर 1,41,083 इकाई रह गई जो पिछले चार महीने की सबसे तेज नरमी है.