scorecardresearch
 

वाहन क्षेत्र के लिए चिदंबरम को सुझाव देंगे प्रफुल्ल पटेल

वाहन उद्योग के खराब दौर से गुजरने के बीच भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने गुरुवार को कहा कि वह अगले दो दिन में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात करेंगे और इस क्षेत्र में वृद्धि लौटाने के लिए प्रोत्साहन देने का सुझाव देंगे.

Advertisement
X

वाहन उद्योग के खराब दौर से गुजरने के बीच भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने गुरुवार को कहा कि वह अगले दो दिन में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात करेंगे और इस क्षेत्र में वृद्धि लौटाने के लिए प्रोत्साहन देने का सुझाव देंगे.

Advertisement

उन्होंने फिक्की के एक समारोह के मौके पर कहा कि भारतीय वाहन उद्योग में नाटकीय तौर पर नरमी आई है जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा ‘इसलिए हमें निश्चित तौर पर यह देखने की जरूरत है कि क्या इस उद्योग को प्रोत्साहन देने की कोई गुंजाइश है. मैं एक दो दिन में वित्त मंत्री से मुलाकात करूंगा और निश्चित तौर पर अपने विचार रखूंगा.’

उल्लेखनीय है कि उच्च ब्याज दर, ईंधन की बढ़ती कीमत और आर्थिक वृद्धि में नरमी के बीच पिछले साल दिसंबर में कार की बिक्री 12.5 फीसद घटकर 1,41,083 इकाई रह गई जो पिछले चार महीने की सबसे तेज नरमी है.

Advertisement
Advertisement