scorecardresearch
 

आम बजट: वो चीजें, जो हो जाएंगी सस्ती

हालांकि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने 2013-14 के आम बजट में जनता से ज्यादा से ज्यादा टैक्स वसूलने की कोशिश की है लेकिन कुछ चीजों पर जनता को राहत भी दी है.

Advertisement
X

Advertisement

हालांकि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने 2013-14 के आम बजट में जनता से ज्यादा से ज्यादा टैक्स वसूलने की कोशिश की है लेकिन कुछ चीजों पर जनता को राहत भी दी है.

- अब लेदर से बनी चीजें सस्ती हो जाएंगी. जूते-चप्पल, फुटवियर और चमडे़ से बना समान सस्ता हो गया है. लेदर और लेदर से बनी चीजों पर से ड्यूटी घटेगी.

- शेयर खरीदने पर एसटीटी चार्ज घटाया जाएगा.

- हैंडमेड कारपेट भी अब सस्ते होंगे. उनपर से एक्साइज ड्यूटी खत्म कर दी गई है.

- खेती की जमीन खरीदने पर टीडीएस नहीं लगेगा. बेशकीमती पत्थर सस्ते होंगे.

- सूती कपड़ों पर ड्यूटी खत्म कर दी गई है. रेडिमेड कपड़े भी सस्ते होंगे.

-  विदेश यात्रा से लौटने वाले पुरुषों को 50 हजार रुपये और महिलाओं को एक लाख रुपये के शुल्क मुक्त जूलरी लाने की छूट होगी.

Advertisement

- शराब न परोसने वाले रेस्ट्रॉन्ट पर सर्विस टैक्स खत्म कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement