केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2014-15 के लिए आम बजट पेश करते हुए कहा कि देश में चार नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित किए जाएंगे.
जेटली ने गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार का पहला आम बजट पेश करते हुए कहा, ‘हम चार नए एम्स की स्थापना का प्रस्ताव रखते हैं और इसके लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए जा रहे हैं. चार नए एम्स आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र के विदर्भ और पूर्वाचल में खोले जाएंगे.’
उन्होंने बताया कि जोधपुर (राजस्थान), भोपाल (मध्यप्रदेश), पटना (बिहार), ऋषिकेश (उत्तराखंड), भुवनेश्वर (ओडिसा), रायपुर (छत्तीसगढ़) में स्थापित छह अन्य एम्स काम करने लगे हैं.