scorecardresearch
 

बजट: अमीरों पर टैक्स लगाने में भारत अब भी पीछे, ये देश हैं सबसे आगे

बीते दिनों आम बजट पेश करते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमीरों की सालाना कमाई पर सरचार्ज बढ़ाने का ऐलान किया था.

Advertisement
X
अमीरों की सालाना कमाई पर बढ़ेगा सरचार्ज ( फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव )
अमीरों की सालाना कमाई पर बढ़ेगा सरचार्ज ( फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव )

Advertisement

मोदी सरकार के आम बजट में अमीरों को झटका देते हुए सरचार्ज बढ़ाने का फैसला लिया गया है. सरकार के इस फैसले का रेवेन्‍यू सेक्रेटरी अजय भूषण पांडे ने बचाव किया है. उन्‍होंने कहा कि भारत में व्यक्तिगत आयकर की उच्चतम दरें अब भी अमेरिका, चीन और दक्षिण अफ्रीका सहित कई अन्य देशों के मुकाबले कम है. अजय भूषण पांडे के मुताबिक चीन और दक्षिण अफ्रीका में व्यक्तिगत आयकर की उच्चतम दर 45-45 फीसदी और अमेरिका में 50.3 फीसदी है.

अजय भूषण पांडे ने कहा कि सरचार्ज में इजाफे से पहले भारत में अधिकतम टैक्स की दर 35.88 फीसदी था. यह दूसरे देशों के मुकाबले कम है. उन्‍होंने बताया कि ब्रिटेन में टैक्‍स की दर  45 फीसदी, जापान में 45.9 फीसदी, कनाडा में 54 फीसदी और फ्रांस में 66 फीसदी है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'भारत में हमारी अधिकतम टैक्‍स दर 35 फीसदी थी इसलिए समानता और भुगतान क्षमता की दृष्टि से क्या 10 लाख रुपये और 10 करोड़ रुपये की आमदनी वालों को बराबर दर से कर चुकाना चाहिए?' पांडे के मुताबिक 11-14 लाख रुपये की बीच की आमदनी वाले लोगों के पास कुछ तो बचत करने का मौका होना चाहिए इसलिए जो लोग ज्यादा कमा रहे हैं, उन्हें ज्यादा टैक्‍स देना ही चाहिए.'

बता दें कि आम बजट में 2 से 5 करोड़ रुपये की सालाना व्यक्तिगत आय पर टैक्‍स सरचार्ज की दर 15 से बढ़ाकर 25 फीसदी और 5 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी वालों पर सरचार्ज 37 फीसदी कर दिया. सरचार्ज में इजाफे के बाद 2-5 करोड़ रुपये तक की व्यक्तिगत आय पर टैक्‍स का कुल बोझ बढ़कर 35.88 से बढ़कर 39 फीसदी और 5 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी पर 35.88 से बढ़कर 42.7 फीसदी हो जाएगा.'

Advertisement
Advertisement