scorecardresearch
 

बजट का असर, पटना के भोजनालय में थाली की कीमत 50 रुपये से बढ़कर 60 हुई

Budget Effect: भोजनालय के मालिक विनोद कुमार राय ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई से वह काफी परेशान थे. पिछले तीन चार महीने से वह दाम बढ़ाने पर विचार कर रहे थे, मगर आज बजट पेश होने के बाद उन्होंने नया रेट लिस्ट जारी किया.

Advertisement
X
Budget Effect: पटना के भोजनालय में दिखा बजट का असर (फाइल फोटो)
Budget Effect: पटना के भोजनालय में दिखा बजट का असर (फाइल फोटो)

Advertisement

  • भोजनालय ने थाली की कीमत 10 रुपये बढ़ाई
  • बजट पेश होने के बाद नई कीमत जारी की गई

बिहार की राजधानी पटना में विधानसभा के ठीक बगल में पिछले कई वर्षों से जय माता दी भोजनालय चल रहा है. इस भोजनालय की सबसे खास बात यह है कि यहां पर 50 रुपये में भरपेट शुद्ध शाकाहारी भोजन खिलाया जाता है, मगर शनिवार को पेश हुए आम बजट के बाद इस भोजनालय में अब थाली की कीमत 10 रुपये 50 रुपये से बढ़ाकर 60 रुपये कर दी गई है.

भोजनालय के मालिक विनोद कुमार राय का कहना है कि बढ़ती हुई महंगाई से वह काफी परेशान थे और पिछले तीन चार महीने से वह दाम बढ़ाने पर विचार कर रहे थे, मगर आज बजट पेश होने के बाद उन्होंने नया रेट लिस्ट जारी कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव बोले- दिवालिया सरकार का दिवालिया बजट

विनोद कुमार राय का कहना है कि बढ़ती हुई महंगाई की वजह से सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों की कीमत बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से उन्हें मजबूरी में थाली की कीमत को बढ़ाना पड़ा.

भोजनालय के मालिक विनोद कुमार राय ने कहा कि हर चीज की कीमत आसमान छू रही है. तेल का कंटेनर जो पहले 1200 रुपये में आता था वह आज 1700 रुपये में मिल रहा है. इसकी वजह से मुझे थाली की कीमत बढ़ानी पड़ी है.

लोगों ने क्या कहा

दिलचस्प बात यह है कि वर्षों पुराने इस भोजनालय में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं और 50 रुपये में भरपेट शुद्ध शाकाहारी भोजन करते हैं.

आज जब इस भोजनालय में थाली की कीमत बढ़ी तो यहां पर आने वाले लोगों ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई की वजह से विनोद कुमार राय काफी मजबूर थे जिसके बाद ही उन्हें कीमत बढ़ानी पड़ी है.

इस भोजनालय में खाना खाने के लिए आने वाले लोगों ने कहा कि 10 रुपये के इजाफे की वजह से उनके ऊपर असर तो पड़ेगा मगर दुकानदार की भी मजबूरी रही होगी जिसकी वजह से कीमत बढ़ाई गई है.

Advertisement
Advertisement