scorecardresearch
 

Budget 2020: PM मोदी ने खुद 100 घंटे तक किया था मंथन, कई जगह दिखती है उनकी छाप

Union Budget 2020 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट की अब अलग-अलग तरह से समीक्षा की जा रही है. बजट को कोई पसंद करे या न करे, लेकिन एक बात साफ है कि इसमें कई जगह पीएम मोदी की स्पष्ट छाप दिखती है.

Advertisement
X
2020 Union Budget: पीएम मोदी की बजट में दिखती है छाप (फाइल फोटो)
2020 Union Budget: पीएम मोदी की बजट में दिखती है छाप (फाइल फोटो)

Advertisement

  • इस बार बजट की तैयारी में पीएम मोदी की भी काफी मेहनत दिखी
  • बजट से पहले PM ने 100 घंटे तक विभ‍िन्न पक्षों से मंथन किया था
  • बजट 2020 में कई जगह पीएम मोदी की सोच का असर दिखता है

आप बजट को 2020 पसंद करें या नापसंद, लेकिन यह साफ है कि इसमें पीएम मोदी की स्पष्ट छाप दिखती है. बजट तैयार होने से पहले पीएम मोदी ने खुद विभ‍िन्न पक्षों के साथ 100 घंटे तक मंथन किया था. वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने हमारे सहयोगी प्रकाशन बिजनेस टुडे को यह जानकारी दी है.

बजट से पहले पीएम मोदी इंडस्ट्री जगत के दिग्गजों से लेकर अर्थशास्त्र‍ियों तक सभी पक्षों मिले थे, हर सुझाव को उन्होंने गौर से सुना, इसमें  एक सज्जन ऐसे भी थे जिन्होंने ज्यादा नोट छापने का सुझाव दिया था.

हर सेक्टर से प्रेजेंटशन

Advertisement

गुजरात के अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान के शासन के तरीकों की विरासत को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने हर सेक्टर से लंबे प्रेजेंटेशन लिए. उन्होंने हर बारीकी पर काफी गौर किया. गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान इसी तरह वह बजट के हर विवरण को गौर से देखते थे.

उनका यह साफ संदेश था कि बजट से सरकार की विश्वसनीयता बढ़नी चाहिए, लोगों की आमदनी और क्रयशक्ति बढ़नी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: निर्मला के Budget पर बोले PM मोदी, Income और Investment बढ़ाने वाला

इस बजट में ऐसी कई चीजें हैं जो पहली बार की गई हैं. यह पहला बजट है जिसमें गवर्नेंस को काफी जगह दी गई है, राजकोषीय प्रबंधन पर पूरा एक चैप्टर है, इसमें जेंडर और महिला सशक्तिकरण तथा जीवनशैली से जुड़े रोगों पर बात की गई है.

बजट पर पीएम मोदी ने क्या कहा था

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया था. इसके बाद पीएम ने इसे 'विजन और एक्शन' वाला बजट बताया था. उन्होंने कहा कि बजट से आर्थ‍िक तरक्की को गति मिलेगी, हर नागरिक आर्थ‍िक रूप से सशक्त होगा और नए दशक में देश की बुनियाद मजबूत होगी.

उन्होंने कहा था, 'मेरा मानना है कि यह बजट आमदनी और निवेश को बढ़ाएगा, मांग और खपत को बढ़ाएगा, वित्तीय प्रणाली को नई ताकत देगा और कर्ज प्रवाह को बढ़ाएगा.'  निवेश को रोजगार का 'सबसे बड़ा वाहक' बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. बॉन्ड बाजार को मजबूत करने और बुनियादी ढांचे के लिए दीर्घकालिक वित्तपोषण को मजबूत करने के लिए भी व्यवस्था की गई है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: अपनी सैलरी के हिसाब से जानें इनकम टैक्स में आपको कितना हुआ फायदा

गौरतलब है कि देश साल 2008-09 की वैश्विक मंदी के बाद अब तक के सबसे गंभीर आर्थ‍िक संकट का सामना कर रहा है और उस मंदी के बाद सबसे कमजोर जीडीपी बढ़त का दौर है. वित्त वर्ष  2020-21 में भारत की जीडीपी बढ़त दर महज 4.5 फीसदी रही है.

कॉरपोरेट ने भी की तारीफ

भारतीय कॉरपोरेट जगत को लगता है कि बजट में जो भी घोषणाएं की गई हैं, उसे तत्काल लागू करनी चाहिए ताकि नतीजे दिख सकें. बायोकॉन की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मजूमदार शॉ ने कहा, 'इस बजट में जो भी उपाय किए गए हैं, उनका मीडियम से लॉन्ग टर्म में अच्छा फायदा मिल सकता है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि इन्हें तेजी से लागू किया जाए ताकि इनका तात्कालिक असर हो.'  

Advertisement
Advertisement