संसद के बजट सत्र से पहले सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. संसद भवन के लाईब्रेरी में चल रही बैठक में संसद को सुचारू रूप से चलाने और संसद के बिजनेस पर चर्चा होगी.
बैठक में संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, थावर चंद गहलोत, अर्जुन मेघवाल, वी मुरलीधरन, सपा से रामगोपाल यादव, बीजेडी से प्रसन्ना आचार्य, एनसीपी से सुप्रिया सुले, कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद, जेडीयू से मनोज झा, एलजेपी से रामविलास पासवान और चिराग पासवान, टीएमसी से डेरेक ओ ब्रायन और बीएसपी से रितेश पाठक मौजूद हैं.
Delhi: All-Party meeting called by Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi underway in Parliament. Meeting has been called ahead of the Budget session, which begins tomorrow. Shiv Sena representatives have not arrived for the meeting yet. pic.twitter.com/cdr4vCD9UL
— ANI (@ANI) January 30, 2020
इसे भी पढ़ें--- Mahatma Gandhi death Anniversary: इकोनॉमी के बारे में क्या थी महात्मा गांधी की सोच
बजट से पहले होने वाली यह बैठक पहले आज शाम 3 बजे बुलाई गई थी, लेकिन बाद में इसे साढ़े 11 बजे कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें--- बजट 2020: केंद्र सरकार के ऊपर संपत्ति से ज्यादा देनदारियों का बोझ
बजट सत्र कल शुक्रवार से शुरू हो रहा है. हालांकि बजट सत्र शुरू होने से पहले बुलाई गई बैठक में शिवसेना ने हिस्सा नहीं लिया. बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा.
बजट सत्र को चरण में चलेगा. पहले चरण में यह सत्र 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा चरण 2 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा.