भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) वो जगह है जहां तमाम उद्योगपति और नेता बजट भाषण के दौरान जुटते हैं. बजट के विश्लेषण के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, रिन्यू पावर लिमिटेड के एमडी सुमन सिन्हा और रसना प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन 'आजतक' के एक कार्यक्रम में मौजूद रहे और तमाम सवालों का जवाब दिया. बजट में इनकम टैक्स स्लैब को लेकर बदलाव किए गए हैं. इस पर कई सवाल उठ रहे हैं. बजट से आम लोगों को कितना फायदा होगा. इन बातों का जवाब तीनों दिग्गजों ने दिया.
क्या इनकम टैक्स स्लैब के जरिए दिल्ली चुनाव को साधने की एक छोटी सी कोशिश है. इस पर जयंत सिन्हा ने कहा कि टैक्स सिस्टम का सरलीकरण हुआ है. उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री ने कहा कि इससे 40 हजार करोड़ की राहत मिलेगी. लोगों ने कहा था कि डिमांड में प्रोत्साहन मिलना चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा कि 40 हजार करोड़ का प्रोत्साहन इसके जरिए मिल रहा है. साथ ही लोगों को टैक्स भरने में आसानी होगी. सरलीकरण से लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. ये ऐतिहासिक कदम है और मुझे लगता है करदाता को राहत मिलेगी.
सुमन सिन्हा क्या बोले
अगर बजट इतना ही अच्छा है तो मार्केट इतना नीचे क्यों चल रहा है. इस पर सुमन सिन्हा ने कहा कि मार्केट से आप नहीं मालूम कर सकते कि बजट पर इंडिया इंक की क्या राय रहेगी. मार्केट में क्या-क्या उम्मीदें लगाई गई थीं. क्या-क्या चीजें आएंगी, क्या-क्या चीजें नहीं आएंगी. क्या ये ग्लोबल फैक्टर्स के कारण हो रहा है. ये सब बताना मुश्किल है.
उन्होंने कहा कि ये कहना मुश्किल है कि बजट के कारण मार्केट गिर गया. इंडस्ट्री को सुधारने के लिए जो कदम उठाए गए हैं हमें वो देखना होगा. हां कुछ कदम ऐसे हैं जिससे आगे चलकर इकोनॉमी में फायदा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- मिडिल क्लास को बंपर तोहफा, बदल गया आयकर स्लैब
रसना के चेयरमैन क्या बोले
FMCG सेक्टर से ताल्लुक रखने वाले रसना प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन पीरुज खंबाटा से सवाल किया गया कि खपत कम हो रही है, लोगों के हाथ में पैसा नहीं है. आज के बजट के बाद आपको लगता है कि FMCG सेक्टर में पैसा बढ़ेगा. सुस्ती में सुधार आएगा.
ये भी पढ़ें-पटरी पर दौड़ेंगी तेजस जैसी ट्रेनें, पर्यटन स्थलों से जोड़ी जाएंगी
इस पर उन्होंने कहा कि खेती को लेकर 16 कदम उठाए गए हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर में जो पैसा कमिट किया गया है, मुझे लगता है एग्री सेक्टर को बड़ा बूस्ट मिलेगा. और FMCG सेक्टर का जो भी माल बिकता है उसमें ज्यादा ग्रोथ की उम्मीद है. लोगों के हाथ में पैसा आएगा तो FMCG सेक्टर का सेल बढ़ेगा. और ये एक सर्कुलर इकोनॉमी है.