scorecardresearch
 

Share Market Today's Update: बजट हफ्ते में शेयर बाजार धड़ाम, दो दिन में 645 अंक लुढ़का सेंसेक्‍स

Share market: बजट हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ गई है. यही वजह है कि इस हफ्ते शुरुआती दो कारोबारी दिन में सेंसेक्‍स 600 अंक से अधिक लुढ़क गया है.

Advertisement
X
Share market: 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट
Share market: 1 फरवरी को पेश होगा आम बजट

Advertisement

  • दो दिन में निफ्टी में करीब 194 अंक तक की गिरावट आई
  • 1 फरवरी यानी शनिवार को देश का आम बजट पेश होगा

देश का आम बजट 1 फरवरी यानी शनिवार को पेश होने वाला है. इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली बढ़ गई है. बजट सप्‍ताह के शुरुआती दो कारोबारी दिन-सोमवार और मंगलवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. इन दो दिनों में सेंसेक्‍स 645 अंक लुढ़क गया है तो वहीं निफ्टी में करीब 194 अंक तक की गिरावट आई.

दरअसल, शेयर बाजार पर कोरोना वायरस की चिंता बरकरार है. यही वजह है कि बिकवाली देखने को मिली है. यहां बता दें कि इस हफ्ते शनिवार को शेयर बाजार में कारोबार होगा. दरअसल, शनिवार को 1 फरवरी है और इस दिन देश का आम बजट पेश होने वाला है. यही वजह है कि शेयर बाजार में कारोबार होगा.

Advertisement

मंगलवार को बाजार का हाल

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्‍स 188 अंक लुढ़क कर 41 हजार के नीचे 40 हजार 966 अंक पर बंद हो गया. वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 63.20 अंक लुढ़क कर 12,055.80 अंक पर रहा. वहीं सोमवार को सेंसेक्स 458.07 अंकों की गिरावट के साथ 41,155.12 पर और निफ्टी 129.25 अंकों की गिरावट के साथ 12,119.00 पर बंद हुआ.

बीएसई इंडेक्‍स का हाल...

Airtel: टेलीकॉम सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी एयरटेल के शेयर में 5 फीसदी तक की गिरावट आई. कारोबार के अंत एयरटेल के शेयर 4.55 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि एयरटेल  अफ्रीका  के नेट प्रॉफिट में करीब 21 फीसदी की गिरावट आई.एयरटेल अफ्रीका को 103 मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है.

ये भी पढ़ें - सेंसेक्‍स में मामूली बढ़त , HDFC के शेयर में 3 फीसदी की तेजी

HDFC: हाउसिंग फाइनेंस बैंक एचडीएफसी के शेयर में 1.53 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. दरअसल, एचडीएफसी को दिसंबर तिमाही में मुनाफा चार गुना बढ़ गया है. इस तिमाही में एचडीएफसी का मुनाफा 8,372.5 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी तिमाही में उसे 2,113.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. 

Maruti Suzuki: देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 1,564.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 5.1 फीसदी ज्‍यादा है. इस खबर के बीच, मारुति के शेयर 2.05 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की खबर से एश‍ियाई बाजार गिरे, सेंसेक्स 458 अंक टूटकर बंद

इंडिगो और DHFL के शेयर में बड़ी गिरावट

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो का मुनाफा बढ़ने की वजह से शेयर बाजार में लिस्‍टेड इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 4 फीसदी तक की तेजी आई. हालांकि कारोबार के अंत में 2.65 फीसदी की गिरावट आई. वहीं इसके अलावा दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के शेयर में 5 फीसदी तक की गिरावट आई. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैंगस्टर इकबाल मिर्ची और कई अन्य के खिलाफ धन शोधन के मामले में सोमवार को डीएचएफएल के सीएमडी कपिल वधावन को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement