scorecardresearch
 

Union Budget 2020: निर्मला के बजट से बाजार में हाहाकार, सेंसेक्‍स-निफ्टी ने देखी 10 साल की सबसे बड़ी गिरावट

Share Market on Budget 2020: यह दूसरी बार है जब निर्मला सीतारमण आम बजट सदन के पटल पर रखेंगी. बजट को लेकर निवेशकों में उत्‍साह का माहौल नहीं दिख रहा.

Advertisement
X
Share Market: बजट हफ्ते में बाजार का हाल बुरा
Share Market: बजट हफ्ते में बाजार का हाल बुरा

Advertisement

  • साप्‍ताहिक अवकाश (शनिवार) को भी बाजार में हुआ कारोबार
  • कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 1000 अंक से अधिक लुढ़क गया

देश का आम बजट पेश हो चुका है. इस बजट से निवेशकों में कुछ खास उत्‍साह नहीं दिखा. इस वजह से बिकवाली बढ़ गई और कारोबार के दौरान सेंसेक्‍स 1000 अंक से अधिक लुढ़क गया. इसके साथ ही यह 40 हजार अंक के स्‍तर के नीचे आ गया. निफ्टी ने भी 350 अंक से अधिक की गिरावट देखी और यह 11 हजार 650 अंक के स्‍तर पर आ गया.

10 साल की सबसे बड़ी गिरावट

यहां बता दें कि बीते 10 साल में शेयर बाजार ने बजट के दिन इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी है. सेंसेक्‍स तीन महीने के निचले स्‍तर पर है तो वहीं निफ्टी में अक्‍टूबर 2018 के बाद इतनी बड़ी गिरावट आई है. यहां देखें, बजट वाले दिन का आंकड़े...

Advertisement

जानकार बताते हैं कि निवेशकों को बजट से जो उम्मीदें थीं, उसकी पूर्ति इस बजट से होती प्रतीत नहीं हो रही है, क्योंकि विनिर्माण क्षेत्र और रियल एस्टेट सेक्टर को कोई खास प्रोत्साहन नहीं मिला है

दोपहर 3.17 में सेंसेक्‍स 1000 अंक लुढ़का

share_020120032740.jpg

दोपहर 3 बजे के बाद बाजार का हाल

- सुबह 11 बजे तक सेंसेक्‍स और निफ्टी में मामूली तेजी देखी गई. वहीं इसके 1 घंटे बाद शेयर बाजार में सुस्‍ती आ गई. सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर कारोबार करता दिखा. वहीं दोपहर 1 बजे के बाद सेंसेक्‍स 500 अंक से अधिक लुढ़क गया तो निफ्टी ने 250 अंक की गिरावट दर्ज की. कुछ देर बाद सेंसेक्‍स की गिरावट 650 अंकों से अधिक हो गई. इसके बाद यह गिरावट 700 अंक तक पहुंच गया और सेंसेक्‍स 40 हजार के स्‍तर पर आ गया.

दोपहर 1.30 बजे सेंसेक्‍स का हाल

दोपहर 1.10 बजे सेंसेक्‍स का हाल

दोपहर 12.10 बजे सेंसेक्‍स का हाल

 बजट पेश होने के बाद बाजार का हाल

बता दें कि आम बजट पेश होने की वजह से साप्‍ताहिक अवकाश यानी शनिवार को भी शेयर बाजार में कारोबार हो रहा है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बजट के मौके पर घरेलू शेयर बाजार शनिवार को खुले हैं. इससे पहले पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 28 फरवरी, 2015 को शनिवार के दिन बजट पेश किया था और उस दिन भी बाजार में कारोबार हुआ था.

Advertisement

बजट ह‍फ्ते में अब तक कैसा रहा बाजार?

सप्‍ताह के शुरुआती दो कारोबारी दिन- सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्‍स 645 अंक तक लुढ़का था. वहीं निफ्टी में करीब 194 अंक तक की गिरावट आई. हालांकि, बुधवार को सेंसेक्स 231.80 अंकों की तेजी के साथ 41,198.66 पर और निफ्टी 73.70 अंकों की तेजी के साथ 12,129.50 पर बंद हुआ.

ये भी पढें- बजट को आसानी से समझने के लिए पढ़ लीजिए ये शब्दावली

इसके एक दिन बाद गुरुवार को सेंसेक्स करीब 285 अंकों की गिरावट के साथ 40,913.82 के स्तर पर रहा तो वहीं, निफ्टी भी 94 अंक टूटकर 12,035.80 के स्तर पर बंद हुआ. अगर शुक्रवार की बात करें तो कारोबार के अंत में सेंसेक्स 190.33 अंक या 0.47 फीसदी के नुकसान से 40,723.49 अंक पर बंद हुआ. वहीं  73.70 अंक या 0.61 फीसदी के नुकसान के साथ 11,962.10 अंक पर आ गया.

ब्रेक्जिट और कोरोना वायरस का असर

इस हफ्ते शेयर बाजार में सुस्‍ती की बड़ी वजह ब्रेक्जिट और कोरोना वायरस है. दरअसल, ब्रिटेन 47 साल तक यूरोपीय संघ का सदस्य रहने के बाद अलग हो गया है. यूरोपीय संघ से ब्रिटेन बाहर निकलने वाला पहला देश है. ब्रिटेन की जनता ने जून 2016 में इसके समर्थन में मतदान किया था. वहीं चीन समेत दुनिया के कई बड़े देशों में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. इस वायरस की वजह से अब तक दुनियाभर में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement