scorecardresearch
 

बजट: विदेशी कंपनियों के भरोसे बीमा, सरकार ने 74 फीसदी तक बढ़ाई FDI की सीमा

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जाएगा.

Advertisement
X
निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट (फोटो- पीटीआई)
निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंश्योरेंस क्षेत्र में 74 फीसदी तक FDI हो सकेगी
  • अब तक बीमा क्षेत्र में 49 फीसदी FDI का प्रावधान
  • सरकार एलआईसी का आईपीओ लेकर आएगी

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कई बड़े ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि अब इंश्योरेंस क्षेत्र में 74 फीसदी तक FDI हो सकेगी. यानी कि वित्त मंत्री ने बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को बढ़ाकर 74 फीसदी कर दिया है. अभी तक बीमा क्षेत्र में 49 फीसदी एफडीआई का ही प्रावधान था, जो बढ़ाकर 74 फीसदी किया गया है.

Advertisement

इसके साथ-साथ जल्दी ही एलआईसी (LIC) का भी आईपीओ (IPO) लाने का ऐलान बजट में किया गया है. इसके अलावा निवेशकों के लिए चार्टर बनाने का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टार्ट अप कंपनियों के लिए ऐलान किया है. इसके तहत करीब एक फीसदी कंपनियों को बिना किसी रोक-टोक के शुरुआत में काम करने की मंजूरी दी जाएगी. 

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम को शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जाएगा.

देखें- आजतक LIVE TV  

वित्त मंत्री ने कहा है कि अगले साल कई कंपनियों का विनि‍वेश होगा. विनिवेश के लिए सरकार लगातार काम कर रही है, कई कंपनियों की प्रक्रिया इस साल पूरी हो जाएगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 के अपने बजट भाषण में भी यह संकेत दिया था कि इंश्योरेंस सेक्टर में FDI की सीमा बढ़ाकर 74 फीसदी की जा सकती है. इंश्योरेंस सेक्टर के रेगुलेटर IRDAI ने सरकार के इस कदम का समर्थन किया है. 

Advertisement

सरकार के इस फैसले से इंश्योरेंस सेक्टर को काफी बढ़ावा मिलेगा और दूर दराज के इलाकों तक इंश्योरेंस कंपनियों की पहुंच बढ़ सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement