देश के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक में बजट के दिन सोमवार को गिरावट का रुख देखने को मिला. यही नहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये में भी 12 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि बाद में साढ़े दस बज तक यह संभलकर 4 पैसे की गिरावट तक पहुंच गया. जबकि बजट भाषण शुरू होते ही सेंसेक्स में 140 अंकों का उछाल दर्ज किया गया. लेकिन फिर इसे 300 अंक का तगड़ा झटका लगा. दिन के अंत में सेंसेक्स 23,002 पर बंद हुआ.
बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को साल 2016-17 का आम बजट पेश किया. बाजार की शुरुआत में ही रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 68.69 पर खुला. जो बाद में 12 पैसे की गिरावट और फिर आठ पैसे संभलकर डॉलर के मुकाबले 68.59 पर पहुंचा.
बजट भाषण और उसके ठीक बाद ऐसा रहा बाजार का हाल:
- 152.30 अंकों की गिरावट के साथ 23,002 पर बंद हुआ सेंसेक्स
- दोपहर दो बजे 54.68 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 23,208 पर
- बाजार ने लगाई 134.41 अंकों की छलांग, 23,288 (01:28PM)पर पहुंचा
- बजट भाषण समाप्त, संभला सेंसेक्स, 23,073 पर पहुंचा
- सेंसेक्स में 560.49 अंकों की गिरावट, 22,593 पर पहुंचा
- निफ्टी भी 92.75 नीचे, 6,937 पर पहुंचा
- शेयर बाजार को तगड़ा झटका, 300 अंक नीचे लुढ़का
- सेंसेक्स 163.79, निफ्टी 56.30 अंक लुढ़का
- बैंक रिकैपटाइलेजशन के लिए 25000 करोड़ अपेक्षाओं से कम, शेयर बाजार में निराशा बढ़ी.
- 147.06 अंक लुढ़का सेंसेक्स 23,007 दर्ज (12:03 PM)किया गया.
- दोपहर 12 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत
- निफ्टी 7,032 पर पहुंचा
- सेंसेक्स में 140 अंकों की उछाल
- डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत
-11 बजे बजट भाषण शुरू होते ही 23,131 पर पहुंचा सेंसेक्स
सुबह क्या था सेंसेक्स का हाल
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9:42 बजे 9.27 अंकों की गिरावट के साथ 23,145.03 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.70 अंकों की गिरावट के साथ 7,022.05 पर कारोबार करते देखे गए.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 84.2 अंकों की मजबूती के साथ 23,238.50 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.7 अंकों की मजबूती के साथ 7,050.45 पर खुले.