scorecardresearch
 

पांच साल में पहली बार हासिल होंगे बजट अनुमान: पई

इन्फोसिस के पूर्व शीर्ष कार्यकारी टी.वी मोहनदास पई ने कहा है कि पांच साल में ऐसा पहली बार होगा जब चालू वित्त वर्ष के दौरान बजट में रखे आंकड़े हासिल होंगे.

Advertisement
X
मोहनदास पई
मोहनदास पई

Advertisement

इन्फोसिस के पूर्व शीर्ष कार्यकारी टी.वी मोहनदास पई ने कहा है कि पांच साल में ऐसा पहली बार होगा जब चालू वित्त वर्ष के दौरान बजट में रखे आंकड़े हासिल होंगे.

आगामी बजट में राजस्व और व्यय के जो संशोधित आंकड़ें आएंगे वह बजट अनुमानों की तुलना में उंचे होंगे. हालांकि, पई ने इस बात पर जोर दिया कि 2016-17 में राजकोषीय घाटे का लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.5 प्रतिशत पर रखा जाना चाहिए.

पई फिलहाल उद्यम पूंजी कंपनी एरिन कैपिटल एंड मणिपाल एजुकेशन के चेयरमैन हैं. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली के 29 फरवरी को बजट पेश करने के दौरान जो आंकड़े सामने आएंगे, उनमें संशोधित आंकड़े पहले दिए गए बजट अनुमान के आंकड़ों से उंचे होंगे. ऐसा पांच साल में पहली बार होगा जब राजस्व और व्यय दोनों के संशोधित अनुमान बजट अनुमान से अधिक होंगे. पई ने कहा कि पहली बार जेटली ने हमें अच्छा बजट (2015-16) दिया. इसलिये 2016-17 भी अच्छा बजट होगा.

Advertisement

राजकोषीय मजबूती पर जोर देते हुए उन्हांने कहा कि वित्त मंत्री जेटली को राजकोषीय घाटे को 3.5 प्रतिशत पर सीमित रखने के अपने वादे पर टिका रहना चाहिए. इससे ब्याज दरों और मुद्रास्फीति में गिरावट आएगी. साथ ही इससे सरकार की विश्वसनीयता में भी बढ़ोतरी होगी.

Advertisement
Advertisement