scorecardresearch
 

राज्यों के वित्त मंत्रियों से मिलीं निर्मला सीतारमण, मांगा सहयोग

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्‍यों के वित्त मंत्रियों से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान उन्‍होंने राज्‍यों से सहयोग मांगा है.

Advertisement
X
निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को देश का आम बजट पेश करेंगी
निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को देश का आम बजट पेश करेंगी

Advertisement

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 जुलाई को देश का आम बजट सदन पेश करने वाली हैं. इससे पहले वह अलग-अलग संगठनों और अधिकारियों से मुलाकात कर रही हैं. इसी के तहत निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को राज्‍यों के वित्त मंत्री से मुलाकात की. इस बैठक के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री ने देश की आर्थिक विकास में राज्‍यों से सहयोग मांगा है.

वित्त मंत्रालय के ट्वीटर अकाउंट पर बैठक से जुड़ी जानकारियां साझा की गई हैं. इसके मुताबिक बैठक में निर्मला सीतारमण ने कहा कि यदि राज्य और केंद्र मिलकर काम नहीं करते हैं तो कोई भी लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि केंद्र की जिम्‍मेदारी, आर्थिक विकास की दिशा निर्धारित करने की है. वहीं यह क्षेत्र में लागू करने की राज्यों की जिम्मेदारी है.

Advertisement

इसके अलावा निर्मला सीतारमण ने यह भी बताया कि केंद्र से राज्यों के लिए फंड डीवैल्युएशन में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. यह पहले 8,29,344 करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 12,38,274 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इसके साथ ही केंद्रीय वित्तमंत्री ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से बड़े पैमाने पर लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने और वांछित लक्ष्यों को हासिल करने में उनकी ओर से सहयोग की अपील की है.

वित्त मंत्री की जीएसटी काउंसिल की बैठक

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में पहली बार जीएसटी काउंसिल की बैठक हो रही है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की यह पहली बैठक है. पहले कार्यकाल के दौरान जीएसटी काउंसिल की बैठक की अध्‍यक्षता तब के वित्त मंत्री अरुण जेटली करते थे. हालांकि अरुण जेटली की सेहत खराब होने की वजह से पीयूष गोयल ने भी जीएसटी काउंसिल की बैठक की अगुवाई कर चुके हैं. पीयूष गोयल ने ही मोदी सरकार के पहले कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया था. 

Advertisement
Advertisement