scorecardresearch
 

अरुण जेटली ने हलवा बनाया और बजट की छपाई शुरू

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को अपने नॉर्थ ब्लॉक ऑफिस में हलवा बनाने में भाग लिया और उसके साथ ही बजट दस्तावेज की छपाई का काम विधिवत शुरू हो गया. हर साल बजट की छपाई के पहले हलवा समारोह होता है और इसमें बजट से संबंधित वित्त विभाग के सभी अफसर और कर्मचारी भाग लेते हैं.

Advertisement
X
अरुण जेटली
अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को अपने नॉर्थ ब्लॉक ऑफिस में हलवा बनाने में भाग लिया और उसके साथ ही बजट दस्तावेज की छपाई का काम विधिवत शुरू हो गया. हर साल बजट की छपाई के पहले हलवा समारोह होता है और इसमें बजट से संबंधित वित्त विभाग के सभी अफसर और कर्मचारी भाग लेते हैं.

Advertisement

इसके बाद बजट के कागज छपने शुरू हो जाते हैं. इस अवसर पर वित्त राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त सचिव अरविंद मायाराम, संयुक्त सचिव(बजट) रजत भार्गव और अन्य वरिष्ठ अफसर मौजूद थे. हर साल एक बड़े कढ़ाह में हलवा बनाया जाता है और इसे सभी में बांटा जाता है. इस हलवे को खाने वाले कर्मचारियों और अफसरों में बहुत से नॉर्थ ब्लॉक में बंद हो जाते हैं. उनका बाहर की दुनिया से नाता टूट जाता है. वे तब तक वहां बंद रहकर काम करते हैं जब तक बजट संसद में पेश नहीं हो जाता है. वहां उन्हें तमाम सुविधाएं मिलती रहती हैं. इन कर्मचारियों और अफसरों को किसी से फोन से भी बातें करने की इज़ाजत नहीं रहती. वे वहां बजट के गोपनीय कागज तैयार करते रहते हैं. इस एनडीए सरकार का पहला बजट 10 जुलाई को पेश होगा और रेल बजट 8 जुलाई को.

Advertisement

17 फरवरी को यूपीए की ओर से पी चिदंबरम ने अंतरिम बजट रखा था.

Advertisement
Advertisement