संसद का बजट सत्र 21 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें 28 तारीख को 2013-14 का आम बजट पेश किया जाएगा. रेल बजट 26 फरवरी को पेश होगा.
सात हफ्ते से अधिक तक चलने वाले इस सत्र के मध्य में 22 मार्च से 22 अप्रैल तक अवकाश रहेगा और उसके बाद सत्र 10 मई तक चलेगा. आर्थिक समीक्षा 27 फरवरी को पेश की जाएगी.
ससंदीय मामलों की कैबिनेट समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में संसद के बजट सत्र की तिथियां तय की गई. बजट सत्र इन तिथियों की समिति की सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के पास भेज दिया गया है. उनकी मंजूरी के बाद इसे अधिसूचित कर दिया जाएगा.