संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया है. इसी के साथ ही केंद्र सरकार ने बजट सत्र की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने बताया कि बजट सत्र का पहला हिस्सा 29 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा. बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सत्र का दूसरा हिस्सा 5 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि तीन तलाक बिल लोकसभा में पास हो गया लेकिन राज्यसभा में विपक्ष खासकर कांग्रेस ने रोजाना नया बहाना बनाकर रोक दिया. अनंत कुमार बोले कि राहुल गांधी महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं, लेकिन राज्यसभा में विरोध कर रहे हैं.
शीतकालीन सत्र के बारे में जानकारी देते हुए अनंत कुमार ने बताया कि यह सत्र बहुत ही सफल रहा, सत्र नहीं चलेगा कि सारी भविष्यवाणी गलत हुई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों सदनों में 22 बिल पास करवा पाए, जिनमें 13 लोकसभा में और 9 राज्यसभा में पास हुए. अनंत कुमार ने जानकारी दी कि लोकसभा में प्रोड्क्टविटी 91.58 फीसदी रही जबकि राज्यसभा में लगातार गतिरोध और हंगामे के बावजूद 56.29 फीसदी रही.
#WinterSession 2017 of Parliament 15th December 2017 to5th January, 2018. Session provided 13 sittings spread over a period of 22 days.
Lok Sabha passed 13 Bills
Rajya Sabha passed 9 Bills
12 Bills passed by both Houses
Productivity
Lok Sabha = 91.58%
Rajya Sabha = 56.29%
— Ananthkumar (@AnanthKumar_BJP) January 5, 2018
गौरतलब है कि पिछले साल से ही आम बजट को 1 फरवरी से पेश होना शुरू हुआ है. केंद्र सरकार ने बजट प्रक्रिया का तर्क देते हुए ऐसा किया, इससे पहले बजट फरवरी के आखिरी हफ्ते में पेश होता था.
आपको बता दें कि शुक्रवार को राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास नहीं हो पाया. बहुचर्चित तीन तलाक बिल लोकसभा में तो पास हो गया, लेकिन राज्यसभा में सरकार के लिए ये टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. लोकसभा में सरकार के पास बहुमत था और कांग्रेस ने भी बिल को पास करवाने में साथ दिया. लेकिन जैसे ही बात राज्यसभा की आई कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने आंकड़े की ताकत दिखाई. विपक्ष लगातार बिल को सेलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग पर अड़ा हुआ है.