बजट आजतक के दूसरे सेशन में केन्द्रीय माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि नोटबंदी के बाद शुरुआत में हुई दिक्कत अब खत्म हो चुकी है. दूसरे सत्र को संचालित करते हुए राजदीप सरदेसाई ने बातचीत की शुरुआत करते पूछा कि बजट के जरिए केन्द्र सरकार कैसे नोटबंदी से पैदा हुई दिक्कतों को दूर करेगी.
कलराज मिश्रा ने कहा कि डिजिटल लेन-देन के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. हालांकि कलराज ये नहीं बता सके कि कितने दिनों में हालात पहले जैसे हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि तेजी से सुधार हो रहा है. नोटबंदी के दौरान लोगों को हुई परेशानी पर मिश्र ने कहा कि नोटबंदी के बाद कहीं हिंसा नहीं हुई. लाइनें गैस सिलेंडर के लिए भी लगती थीं, तेल के लिए भी लगती थीं.
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री कलराज मिश्र ने बजट में टैक्स कम होने के संकेत दिए है. उन्होंने कहा कि टैक्स कम करने पर सरकार सकारात्मक है. टैक्स में छूट के लिए कई सुझाव मिले हैं. उन्होंने कहा कि बजट में लोगों को सहूलियत मिलनी चाहिए. बजट में आम जनता के हितों को ध्यान में रखा जाएगा.
कलराज ने कहा कि नोटबंदी से लोगों को फायदा हुआ है. इससे राजनीतिक लाभ नहीं हुआ. नोटबंदी से जो भी पैसा आया है, उसका लोगों के हित में उपयोग किया जाएगा. बजट सिर्फ बजट होगा, इसका चुनावों से कोई मतलब नहीं है. नोटबंदी से लोगों का सरकार में विश्वास में बढ़ा है.
कलराज मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन बीजेपी के भय से बना है. हमें किसी से कोई भय नहीं है. बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.