आज जमाना ऑनलाइन बिजनेस का है. भारत के मुकाबले थाइलैंड और सिंगापुर में ऑनलाइन बिजनेस ज्यादा है. भारत में सबसे ज्यादा छोटे कारोबारी हैं लेकिन भारत में अभी एक फीसदी लोग ही ऑनलाइन कारोबार से जुड़े हैं. थाइलैंड में ये आंकड़ा 10 फीसदी का है. मलेशिया और इंडोनेशिया में भी 10 फीसदी कारोबारी ही ऑनलाइन कारोबार से जुड़े हैं जबकि सिंगापुर में ये आंकड़ा 30 फीसदी तक है.
इंटरनेशनल रिसर्च एजेंसी मैकेंजी के मुताबिक, चीन भी छोटे कारोबारियों को इंटरनेट और ई-कॉमर्स से जोड़कर अपनी अर्थव्यवस्था की तरक्की की रफ्तार को 3 गुना करने की तैयारी में है. भारत सरकार भी छोटे कारोबारियों को जोड़ने के लिए कई प्रोग्राम चला रही है, जिसमें अब गूगल मदद करेगा. गूगल ने इसके लिए अपने गूगल एप्प को और सरल बनाना शुरू कर दिया है.
एक मैगजीन में छपी खबर के मुताबिक गूगल 2015 के अंत तक भारत में 30 लाख छोटे कारोबारियों को ई-कॉमर्स से जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है. अगर ऐसा हुआ तो गूगल की पहुंच के साथ ही छोटे कारोबारियों को अच्छा मुनाफा हो सकता है.
छोटे कारोबारियों को मौका देने के लिए गूगल ने अपने गूगल एप्प में नए फीचर्स के साथ मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के लिए और आसान बनाया है. इससे कारोबारी सीधे तौर पर गूगल एप्प का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स से जुड़ सकेंगे. इससे प्रॉडक्ट का प्रचार भी आसानी से हो सकेगा. इसके सब्सक्रिप्शन के लिए भारतीय कारोबारियों को 150 रुपये प्रति महीने खर्च करने होंगे.
एशिया के एंटरप्राइजेस सेल्स डायरेक्टर रिक्की कपूर के मुताबिक भारत में 47 मिलियन छोटे बिजनेस मौजूद हैं लेकिन, अभी केवल एक फीसदी लोग ही ऑनलाइन बिजनेस चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद है गूगल एप्प के जरिए एमएसएमई को अपने कारोबार को बढ़ाने में आसानी होगी. गूगल एप्प के जरिए वो नए क्लाइंट को भी आकर्षित कर सकेंगे. इसमें 30 दिनों के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी उपलब्ध है.