कोरोना वायरस की वजह से भारत सहित पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो रहा है. प्रख्यात उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस निराशा के दौर में कारोबारियों का मनोबल मजबूत करने की कोशिश की है. उन्होंने इस संकट के दौर में भी पांच कारोबारी अवसर गिनाए हैं.
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर ऐसे तरीके बताए हैं कि किस तरह से विभिन्न तरह के कारोबारी अपनी रणनीति में बदलाव कर सकते हैं और अपने मुनाफे को ज्यादा से ज्यादा कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: GST घटने के बावजूद ग्राहकों को महंगा सामान बेचने के लिए पतंजलि पर लगा 75 करोड़ का जुर्माना
क्या कहा आनंद महिंद्रा ने
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया के शेयर बाजार, वित्तीय संस्थाएं और समूची अर्थव्यवस्था परेशान है. विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसी संस्थाओं ने इसकी वजह से दुनिया की इकोनॉमी की चाल सुस्त पड़ जाने की बात कही है.
आनंद महिंद्रा ने सभी कारोबारियों से कहा है कि वे 'अपने ग्राहकों से गहरा व्यक्तिगत रिश्ता कायम करें.' आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर उन पांच अवसरों को बताया है जो इस वायरस संकट की वजह से कारोबारियों के सामने हैं.
इसे भी पढ़ें: SBI Cards के निवेशकों को निराशा, 13 फीसदी कम कीमत पर लिस्टिंग
ये हैं पांच अवसर:
उन्होंने कहा कि वायरस संकट की वजह से कारोबार के सामने चुनौतियां हैं, लेकिन कई अभूतपूर्व अवसर भी हैं. जो इस प्रकार हैं:
1. हमें एक बहुत कीमती संसाधन मिला है: समय के रूप में. इसका इस्तेमाल कर अपनी रणनीतियों और पोर्टफोलियो की समीक्षा करे.
2. अपने सभी लागत और ऊपरी खर्चों के रीसेट बटन दबाएं और उनका नए सिरे से अनुमान लगाएं.
3. आपके सहयोगियों के पास भी ज्यादा समय होगा: अपने कारोबार में सुधार के लिए उनके विचारों से अवगत हों.
4. इस सुस्ती के दौर का इस्तेमाल अपने ग्राहकों के साथ ज्यादा गहरा व्यक्तिगत रिश्ता बनाने के लिए करें.
5. कोई नहीं जानता कि यह दौर कब तक चलेगा, लेकिन अपने कारोबार में यू या वी शेप रिकवरी के लिए तैयार रहें!
The ‘VirusCrisis’ crisis presents business with challenges but also some unprecedented opportunities:
1) We’ve acquired a precious resource: time for reflection. Use it to review strategies & portfolios.
2) Press the RESET button & recalibrate all costs & overheads.(1/2)
— anand mahindra (@anandmahindra) March 16, 2020
...3)Associates will have more time: solicit their ideas for business improvement.
4) Use the lull to build deeper personal relationships with customers.
5) We don’t know how long the containment might drag on, but prepare the business for a U or even V shaped recovery! (2/2)
— anand mahindra (@anandmahindra) March 16, 2020
गौरतलब है कि दुनिया भर के देशों के लिए मुसीबत बन चुके कोरोना वायरस से 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के 160 से ज्यादा देशों में लोग कोरोना से संक्रमित हैं. विश्व में कुल 1,82,547 लोग कोरोना की चपेट में हैं. भारत में कोरोना के 126 मामले सामने आए हैं. वहीं, इटली में एक दिन में 349 लोगों की जान चली गई है.