केंद्रीय तेल व प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सरकार ने रसोई गैस की मूल्य वृद्धि तीन महीने के लिए टाल दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय लिया गया. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में प्रधान ने कहा कि सरकार ने मूल्य वृद्धि से पहले इस मुद्दे पर व्यापक रायशुमारी करने का निर्णय लिया है.
ऐसी चर्चा थी कि सरकार डीजल की ही तरह रसाई गैस के दाम में हर महीने थोड़ी-थोड़ी बढ़ोतरी करने का निर्णय कर सकती है, ताकि सब्सिडी का बोझ कम किया जा सके.
गौरतलब है कि मोदी सरकार रेल किराए व माल भाड़े में बढ़ोतरी करके पहले ही महंगाई से जूझ रहे आम लोगों की काफी आलोचना झेल रही है. विरोधी पार्टी के नेता भी 'अच्छे दिन' के वादे की याद दिलाकर मोदी पर तंज कस रहे हैं.