क्या नई गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं आप? तो देर मत कीजिए और दिसंबर के महीने के जो बचे हुए दिन हैं उसमें ही कार खरीद लें. दिसंबर का महीना आया और कार कंपनियां डिस्काउंट लेकर हाजिर हो गई हैं. 1 जनवरी 2014 से तमाम बड़ी कंपनियां अपनी कारों के दामों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी करने का ऐलान कर चुकी हैं, लेकिन इससे पहले दिसंबर में आपके लिए हाजिर है भारी डिस्काउंट!
दिसंबर महीने में कंपनियां अपनी इंवेंटरी (भंडार) खाली कर देना चाहती हैं तो दूसरी ओर ग्राहक मॉडल के तुरंत ही एक साल पुराना हो जाने के कारण खरीदारी नहीं करना चाहते हैं. इससे निजात पाने के लिए कार निर्माता हर साल दिसंबर महीने में छूट देती हैं लेकिन इस बार वे ज्यादा अमाउंट की छूट दे रही हैं और यह देखते हुए कि जनवरी महीने से सभी कंपनियों की कारों के दाम बढ़ने वाली हैं, यह ऑफर काफी आकर्षक दिख रहा है.
इस बार औसत छूट 25 से 40 हजार रुपए तक है. दिलचस्प बात यह है कि होंडा अमेज़ और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कारों पर जो रेडी स्टॉक में नहीं मिलतीं, डिस्काउंट है. इसके अलावा सभी कंपनियों के सेडान में डिस्काउंट है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति ने अपनी अल्टो 800 पर 52,500 रुपए और वैगन आर 72,800 रुपए तक की छूट दी है.
इसी तरह हुंडई ने अपनी आई 10 पर 66,000 रुपए तो इओन पर 43,250 रुपए की जबर्दस्त छूट दी है. महिन्द्रा ने स्कॉर्पियो पर 55,000 रुपए तो जाइलो पर 78,000 रुपए की छूट दी है. इसी तरह अमेरिकी कंपनी जनरल मोटर्स ने अपनी छोटी कार बीट पर 71,000 रुपए की छूट दी है. लेकिन सबसे बड़ी छूट तो फोर्ड अपनी कार फिएस्टा पर दे रही है जो 1,50,000 रुपए की है.
इसके अलावा कई कंपनियां छूट की बजाय एसेसरी वगैरह दे रही हैं तो कुछ कंपनियों ने ब्याज मुक्त फाइनेंस की भी घोषणा की है. स्कोदा ने तो कार की ईएमआई एक साल बाद शुरू करने की बेहद आकर्षक योजना पेश की है. टोयोटा ने अपनी मशहूर कार इटिओस पर 40,000 रुपए के बेनिफिट की घोषणा की है. उसकी सफल कार इनोवा पर 32,500 तक के बेनिफिट मिल रहे हैं जिसमें काफी कुछ है.