बड़ी पेमेंट के लेन-देन और नकदी के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने के लिए देश में जल्द ही कार्ड पेमेंट को जरूरी किया जा सकता है. सरकार जल्द ही एक निर्धारित सीमा के बाद 5 स्टार होटल के बिल के भुगतान के लिए कार्ड के इस्तेमाल को जरूरी कर सकती है.
वित्त सचिव राजीव महर्षि ने सोमवार को कहा कि एक अनुमान के मुताबिक 5 हजार से अधिक के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग किया जाएगा. लेकिन अभी इस पर आखिरी निर्णय कमेटी के जरिए आने वाले सुझावों के बाद लिया जाएगा. कमेटी से सुझाव आएंगे कि किस तरह से लोगों को क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित किया जाए.
गौरतलब है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अपने पहले बजट को पेश करते हुए कहा था कि वो जल्द ही कंज्यूमर्स को कार्ड के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कुछ इंसेटिव की घोषणा कर सकते हैं.