अगर आप कार या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छी खबर है. कई कार कंपनियों ने अंतरिम बजट में घटाई गई एक्साइज ड्यूटी का फायदा खरीदारों तक पहुंचाने का ऐलान किया है.
- निसान ने अपनी छोटी कार माइक्रा से लेकर एसयूवी टेरेनो और टीएना की कीमत में 4 से 6 फीसदी तक की कटौती करने का एलान किया है. इस कटौती को 18 फरवरी से लागू भी कर दिया है.
- महिंद्रा ने भी अपनी गाड़ियों की कीमत में 13 से 49 हजार तक की कटौती कर दी है. महिंद्रा की प्रीमियम एसयूवी सैंगयोंग रेक्सटन में तो 92 हजार की कटौती की गई है.
- वहीं जर्मन कार कंपनी फोक्सवैगन ने भी अपनी छोटी कार पोलो में 18 से 31 हजार, वेंटो में साढ़े 14 हजार से 27 हजार और जेटा में 38 से 51 हजार रुपये तक की कटौती का ऐलान किया है. इससे पहले होंडा मोटरसाइकिल्स ने भी अपनी पूरी रेंज की कीमतों में कमी कर दी है.
- पेट्रोल इंजन वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट के दाम 15 से 17 हजार तक कम होंगे. जबकि डीजल वाली स्विफ्ट के दाम 20 से 24 हजार तक कम होंगे.
- हुंडई भी अपनी सभी कारों पर 10 हजार से लेकर 1 लाख 35 हजार रुपये तक की कटौती करेगा. सांटा फी पर कंपनी 1 लाख 35 हजार रुपये की कमी कर सकती है.
- टू व्हीलर यूज करने वालों को भी इसका फायदा मिलेगा. हीरोमोटो अपने प्रोडक्ट की कीमतों में दो से पांच फीसदी की कमी करेगा. यानी टू व्हीलर में करीब 4500 रुपये की कमी आएगी. होंडा भी ड्रीम नीयो (110 सीसी) में 1600 रुपये और सीबीआर में 7600 रुपये की कमी कर रहा है.
उम्मीद है कि बाकी कार कंपनियां भी जल्दी ही कीमतों में कमी का ऐलान कर सकती हैं. एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान ऑटो कंपनियों के अलावा इसका फायदा कार खरीदने वालों को मिलेगा.