scorecardresearch
 

2015 में महंगी हो जाएगी कारें!

केंद्र सरकार ने ऑटोमोबाइल्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर एक्साइज ड्यूटी में दी गई छूट को आगे ना बढ़ाने का फैसला किया है. लिहाजा एक जनवरी के बाद कारों की कीमतों में इजाफा हो सकता है.

Advertisement
X
Excise Duty
Excise Duty

केंद्र सरकार ने ऑटोमोबाइल्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर एक्साइज ड्यूटी में दी गई छूट को आगे ना बढ़ाने का फैसला किया है. लिहाजा एक जनवरी के बाद कारों की कीमतों में इजाफा हो सकता है.

Advertisement

यूपीए सरकार ने इसी साल फरवरी महीने में ड्यूटी पर 2 से 6 फीसदी की छूट दी थी, जिसे नरेंद्र मोदी सरकार ने जून में बढ़ा दिया था और अब इसकी सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है.

फाइनेंस मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'सरकार ने ऑटो सेक्टर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को एक्साइज ड्यूटी में मिल रही छूट को आगे ना बढ़ाने का फैसला किया है.' उधर, सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज और कस्टम के चेयरमैन कौशल श्रीवास्तव ने कुछ भी कहने से इंकार दिया.

एक्साइज ड्यूटी में मिल रही छूट की सीमा को आगे ना बढ़ाने के फैसले की खबरों के बाद ऑटो सेक्टर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडस्ट्रीज ने सरकार से ड्यूटी में दी जा रही छूट को जारी रखने की मांग की है.

Advertisement
Advertisement