राष्ट्रीय राजधानी में कार खरीदना महंगा हो सकता है, क्योंकि नगर निगम एक बार के पार्किंग शुल्क में जबर्दस्त बढ़ोतरी करने पर विचार कर रहे हैं. इसका उद्देश्य दिल्ली की सड़कों पर बढ़ते वाहनों पर अंकुश लगाना और प्रदूषण को नियंत्रित करना भी है.
नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की बुधवार को होने वाली बैठक में यह प्रस्ताव चर्चा के लिए पेश किया जाएगा. अगर प्रस्ताव मंजूर कर लिया जाता है, तो दोपहिया वाहनों के दाम कम से कम 1,000 रुपये, जबकि हाई-एंड कारों के दाम लाखों रुपये तक बढ़ जाएंगे.
पार्किंग शुल्क वह होता है जो सभी नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन के समय दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा कमर्शियल और नॉन कमर्शियल वाहनों पर लगाया जाता है और इसे कलेक्ट भी यही विभाग करता है.