देश में भले ही कैश की किल्लत के चलते हंगामा मचा हो, लेकिन इससे अक्षय तृतीया पर लोगों के सोना खरीदने के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है. सर्राफा बाजारों में सोने की बिक्री अन्य दिनों के मुकाबले बढ़ी है. दोपहर तक बुधवार को सोने की खरीदारी में 20 से 25 फीसदी का इजाफे का अनुमान है.
आज अक्षय तृतीया का त्योहार है. इसके साथ ही शादी का सीजन भी जारी है. ऐसे में मुंबई के बुलियन मार्केट में सोना खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है. यही नहीं, यहां लोग कैशलेस लेनदेन करने की बजाय कैश में ज्यादा भुगतान कर रहे हैं. यहां कैश की किल्लत का असर ना के बराबर नजर आ रहा है.
अक्षय तृतीया के मौके पर देशभर में भी सोने की अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. लोग शहरों, गांवों एवं कस्बों तक में सोने की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के मुताबिक एक मोटे अनुमान के अनुसार अन्य दिनों की अपेक्षा आज देश भर में सोने की खरीदारी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि दिन के करीब 1 बजे तक सोने की खरीदारी में अन्य दिनों के मुकाबले करीब 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
देश भर में सोने-चांदी की दुकानों में सुबह से ही खरीदारों का तांता लगा है. यह स्थिति तब है, जब देश के कई राज्यों में एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे हैं. आज सोने का भाव फिलहाल 32200 प्रति तोला और चांदी का भाव 40100 रुपये प्रति किलोग्राम है.
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की वर्ष 2008 से वर्तमान समय में सोने के दामों में 166 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो इस बात का साफ संकेत है की अभी भी देश में सोने को सबसे सुरक्षित और स्थायी निवेश की वस्तु माना जाता है.
ज्वैलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक पंकज अरोरा ने कहा की पिछले 10 सालों में सोने के प्रति लोगों का रुझान काफी ज्यादा बढ़ा है. लोग अब हॉलमार्क गहने लेना ज्यादा पसंद करते हैं.