सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त रही. सेंसेक्स और निफ्टी करीब-करीब सपाट होकर खुले. पहले घंटे में बाजार की हालत बेहतर नहीं दिख रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1 फीसदी लुढ़कते दिख रहे हैं.
कहां खुले बाजार?
सेंसेक्स 5.34 अंकों की बढ़त के साथ 28,117.65 पर खुला. वहीं निफ्टी की चाल शुरुआत से ही गड़बड़ नजर आई और करीब 29.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,492.10 पर खुले.
ताजा हाल?
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कारोबार के पहले ही आधे घंटे में लुढ़कते दिखे. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 232.78 अंक यानी 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 27,869.69 पर तो निफ्टी भी 74.90 यानी 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 8,446.65 पर बना हुआ था.