सप्ताह का पहला कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा. सोमावर को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. पूरे कारोबारी सत्र में कारोबार लाल निशान के आस-पास बना रहा वहीं आखिरी घंटे के दौरान बाजार में गिरावट और बढ़ती दिखी. एशियाई बाजारों में आई तेज गिरावट ने आज घरेलू बाजारों पर दबाव बनाने का काम किया.
कितना गिरा बाजार?
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 550.93 अंक यानि 1.96 फीसदी की गिरावट के साथ 27,561.38 पर तो वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 160.55 अंक यानि 1.88 फीसदी टूटकर 8361.00 के स्तर पर बंद हुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली का माहौल बना रहा. सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स और बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 1 फीसदी टूट गए.
कौन हुआ बेहाल?
मेटल, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और ऑटो शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना और बीएसई के मेटल, कैपिटल गुड्स, बैंकिंग , रियल्टी, ऑयल एंड गैस और ऑटो इंडेक्स में 2.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बाजार में कारोबार के इस दौरान टाटा स्टील, हिंडाल्को, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक, आइडिया सेल्यूलर और भारती एयरटेल जैसे दिग्गज शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.
किसने की बढ़त?
इस महागिरावट के दौर में भी एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो, जी एंटरटेनमेंट, ग्रासिम और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयरों में 1 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली.
ग्लोबल बाजार का हाल?
एशियाई बाजारों में भयंकर गिरावट देखने को मिली. चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 8.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ. हांगकांग का हैंग सेंग भी करीब 3 फीसदी और ताइवान का ताइवान इंडेक्स 2.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ. जापान के निक्केई और सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में भी करीब 1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली.
यूरोपीय बाजारों का हाल भी कुछ ठीक नहीं रहा. जर्मनी, फ्रांस के बाजार टूटते नजर आए.