इस सप्ताह के दौरान शेयर बाजार की हालत बहुत बेहतर नजर नहीं आ रही हैं. बीते दिन भी शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ और सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी गिरावट का सिलसिला बरकरार हैं. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरकर खुले और शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त नजर आ रही है.
कहां खुला बाजार?
सेंसेक्स 22.72 अंकों की गिरावट के साथ 28,159.42 पर तो निफ्टी भी 17.2 अंकों की गिरावट के साथ 8,512.25 पर खुला.
दिख रहा है दबाव
शेयर बाजार खुलने के बाद से ही दबाव में नजर आने लागा. सेंसेक्स और निफ्टी जिस गिरावट के साथ अपनी शुरुआत की थी उससे उबरते नजर नहीं आ रहें हैं. सेंसेक्स खुलने के बाद कोई बढ़त नहीं बना पाया तो निफ्टी का भी हाल बुरा ही दिख रहा है.
फिलहाल खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 64.42 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ 28,117.72 के दिन के न्यूनतम स्तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी अपनी शुरुआती गिरावट को चरणबद्ध तरीके से और बढ़ता नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक निफ्टी 16.25 अंकों की गिरावट के साथ 8,513.20 पर बना हुआ था.