कैफे कॉफी डे (CCD) को संचालित करने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज में वी.जी. सिद्धार्थ के नेतृत्व वाले प्रमोटर समूह की 53.93 फीसदी हिस्सेदारी थी. लेकिन स्टॉक एक्सचेंजों से हासिल आंकड़ों के अनुसार, चौंकाने वाली बात यह है कि इन शेयरों का करीब 76 फीसदी हिस्सा गिरवी रखा गया है.
गौरतलब है कि करीब 36 घंटे तक लापता रहे कैफे कॉफी डे (CCD) के मालिक वी. जी. सिद्धार्थ को लेकर जो आशंका जताई जा रही थी, आखिरकार वो सच साबित हुई. पुलिस को कर्नाटक के नेत्रावती नदी से उनका शव मिल गया है. सिद्धार्थ के लापता होने के बाद से उनके आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही थी.
कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) शेयर बाजार में लिस्टेड है और यह कॉफी चेन से लेकर लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटलिटी और वित्तीय सेवाओं तक के कारोबार में लगी हुई है. CDEL के प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 53.93 फीसदी है. 30 जून, 2019 तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रमोटर्स ने इसके 75.70 फीसदी शेयर कर्जदाताओं के पास गिरवी रखे हैं.
खुद वी.जी. सिद्धार्थ की CDEL में 32.75 फीसदी हिस्सेदारी थी और इसका 71.4 फीसदी हिस्सा उन्होंने गिरवी रखा था. एक साल पहले ऐसी स्थिति नहीं थी. एक साल पहले सिद्धार्थ ने कंपनी के अपने शेयरों का सिर्फ 38.66 फीसदी हिस्सा ही गिरवी रखा था.
बुनियादी आंकड़ों में गिरावट और शेयरों के मूल्य में गिरावट की वजह से आमतौर पर किसी कंपनी के प्रमोटर अपने शेयरों को सिक्युरिटी के रूप में गिरवी रखकर अपने कारोबार के लिए कर्ज लेते हैं. शेयर गिरवी रखने को बहुत खराब नहीं माना जाता, क्योंकि यह उसी तरह से है, जैसे लोग सोना गिरवी रखकर लोन लेते हैं.
लेकिन जब शेयर बाजार की हालत बहुत अच्छी नहीं होती, तो शेयरों की कीमत में काफी गिरावट आ जाती है, इसके बाद हालात प्रमोटर के नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं, क्योंकि कर्जदाता गिरवी शेयरों को बेचना शुरू कर देते हैं और इससे इस बात का भी खतरा होता है कि कंपनी पर से प्रमोटर का नियंत्रण खत्म हो जाए, खासकर सीसीडी जैसे मामलों में जहां शेयरों का बड़ा हिस्सा कर्जदाताओं के पास है.
साल 2015 में जब सीसीडी का संचालन करने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज का आईपीओ आया था, तब इसके दस्तावेज में कंपनी ने बताया था कि उसके ऊपर 6,328 करोड़ रुपये का कर्ज है. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी की आय 4,624 करोड़ रुपये और मुनाफा 128 करोड़ रुपये था. इसकी सब्सिडियरी कंपनी कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड (CDGL) को 1,468 रुपये की आय हुई.
(www.businesstoday.in से साभार)