केंद्रीय वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार रघुराम राजन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर होंगे. यह जानकारी सरकार ने मंगलवार को दी.
राजन वर्तमान गवर्नर डी. सुब्बाराव की जगह लेंगे.
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'प्रधानमंत्री (मनमोहन सिंह) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर के रूप में तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए रघुराम राजन की नियुक्ति को मंजूरी दी है.'
वर्तमान गवर्नर डी. सुब्बाराव का कार्यकाल इस वर्ष चार सितंबर को समाप्त होने जा रहा है.