scorecardresearch
 

12 और 18 रुपए फिक्स हुई केरोसिन और एलपीजी सब्सिडी

केन्द्र सरकार ने केरोसिन पर सब्सिडी भुगतान 12 रुपए प्रति लीटर और घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर पर 18 रुपये प्रति किलो तय की है. यह सूचना सोमवार पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी.

Advertisement
X
File Image
File Image

केन्द्र सरकार ने केरोसिन पर सब्सिडी भुगतान 12 रुपए प्रति लीटर और घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर पर 18 रुपये प्रति किलो तय की है. यह सूचना सोमवार पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी. गौरतलब है कि केरोसिन सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए 14.96 रुपए प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है जबकि इसकी वास्तविक लागत 29.91 रुपए है. दोनों के बीच 14.95 रुपए प्रति लीटर का फर्क है जिसे राजस्व नुकसान या लागत से कम वसूली कहा जाता है.

Advertisement

प्रधान ने बताया कि सरकार केरोसिन की वास्तविक लागत और राशन में बिक्री मूल्य के अंतर की भरपाई के लिए 12 रुपए उपलब्ध करायेगी जबकि शेष 2.95 रुपए का बोझ तेल उत्पादक कंपनियों ओएनजीसी और ऑयल इंडिया लिमिटेड उठाएंगी.

इसी तरह हर 14.2 किलो के सब्सिडी शुदा एलपीजी सिलिंडर पर लागत से कम वसूली 167.18 रुपए है. सब्सिडीशुदा रसोई गैस सिलिंडर की मौजूदा कीमत 417.82 रुपए है. इस लिहाज से मौजूदा दर पर लागत से कम वसूली की पूरी भरपाई तय सब्सिडी सीमा के दायरे में है.

प्रधान ने बताया कि इस समय सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री करने वाली कंपनियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत बिकने वाले केरोसिन और सब्सिडीशुदा घरेलू एलपीजी की बिक्री पर ही राजस्व नुकसान होता है. पेट्रोल और डीजल का दाम अब बाजार मूल्य के अनुसार तय होता है. पेट्रोल जून 2010 से और डीजल अक्टूबर 2014 से बाजार मूल्य पर बेचा जा रहा है.

Advertisement

वित्त वर्ष 2015-16 के दौरान सरकार ने केरोसिन के लिए 12 रुपए प्रति लीटर की बजटीय सहायता को मूंजूरी दी है जबकि शेष राजस्व नुकसान का बोझ तेल उत्खनन कंपनियां उठाएंगी.

इनपुट: एजेंसी

Advertisement
Advertisement