वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि उसने 2016-17 के लिए बजट प्रस्ताव तैयार करने की प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम से दो महीने पहले ही शुरू कर दी है. इससे भागीदारों के साथ व्यापक परिचर्चा की करने में आसानी होगी.
मंत्रालय ने बताया कि सरकार के विभिन्न भागीदारों के साथ विस्तृत चर्चा के उद्देश्य तथा योजनाकारों को ज्यादा समय उपलब्ध कराने के लिए, आगामी वित्त वर्ष 2016-17 के लिए बजट की प्रक्रिया अगस्त के बीच में ही शुरू करने का फैसला किया गया है. इसके अनुसार बजट शाखा ने बजट परिपत्र जारी कर दिया है. इसे बजट निर्माण प्रक्रिया की शुरुआत माना जाता है.