scorecardresearch
 

धान समेत खरीफ फसलों की बढ़ सकती है MSP

धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) इस साल 50 रुपये बढ़कर 1,410 रुपये क्विंटल हो सकता है. मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बुधवार को होने वाली बैठक में यह फैसला लिया जा सकता है.

Advertisement
X
File Image
File Image

धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) इस साल 50 रुपये बढ़कर 1,410 रुपये क्विंटल हो सकता है. मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बुधवार को होने वाली बैठक में यह फैसला लिया जा सकता है.

Advertisement

कृषि सचिव सिराज हुसैन ने एजेंसी के हवाले से कहा है कि सीसीईए की बैठक में खरीफ फसलों के MSP का प्रस्ताव चर्चा के लिये एजेंडे में शामिल किया गया है. कृषि मंत्रालय ने कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों को ध्यान में रखकर 2015-16 के खरीफ मौसम के लिये विभिन्न फसलों के MSP के संबंध में सीसीईए नोट जारी किया है.

सीएसीपी न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में सिफारिश करता है. सूत्रों के मुताबिक सीएसीपी ने खरीफ मौसम 2015-16 में धान के लिये MSP 50 रुपये क्विंटल बढ़ाकर 1,410 रुपये क्विंटल करने की सिफारिश की है. आयोग ने रागी के MSP में 100 रुपये क्विंटल तथा मूंगफली के MSP में 30 रुपये क्विंटल वृद्धि करने की सिफारिश की है. सीएसीपी ने घरेलू उत्पादन बढ़ाने तथा आयात पर निर्भरता कम करने के लिये दलहन MSP बढ़ाने की भी सिफारिश की है.

Advertisement

MSP वह मूल्य होता है जिसपर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है. खरीफ मौसम के दौरान उगाई जाने वाली धान मुख्य फसल होती है. खरीफ मौसम के बुवाई आंकड़ें के अनुसार पिछले सप्ताह तक 4.71 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर धान की बुवाई की गई थी. एक साल पहले यह क्षेत्रफल 4.52 लाख हेक्टेयर रहा था. इस दौरान कपास, गन्ना और पटसन की बुवाई का क्षेत्र कम रहा है.

Advertisement
Advertisement