scorecardresearch
 

सस्ती हवाई टिकटों की बहार, जेट ने 600 रुपये वाला ऑफर पेश किया

हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी. सस्ती टिकटों की बरसात हो रही है. हर एयरलाइन्स सस्ती टिकटें बेच रही हैं और यात्रियों को काफी फायदा हो रहा है.

Advertisement
X
जेट एयरवेज
जेट एयरवेज

हवाई यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी. सस्ती टिकटों की बरसात हो रही है. हर एयरलाइन्स सस्ती टिकटें बेच रही हैं और यात्रियों को काफी फायदा हो रहा है.

Advertisement

अब जेट एयरवेज ने भी सस्ती टिकटों की पेशकश की है. 10 सितंबर तक यह एयरलाइन्स सस्ती टिकटें बेचेगी. इसके तहत 7 अक्टूबर से 15 जनवरी, 2015 तक यात्रा करने के इच्छुक यात्रियों को 1,999 रुपये में टिकटें मिल सकती हैं. इसके अलावा 500 रुपये की टिकटों की भी घोषणा की गई है जिसमें यात्रियों के लिए 16 जनवरी, 2015 से 31 जुलाई, 2015 तक यात्रा करने पर यह छूट मिलेगी. ये टिकटें सिर्फ घरेलू टिकटों पर ही लागू हैं.

एयरलाइन्स ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि सस्ती टिकटें सिर्फ घरेलू उड़ानों के लिए है और वह भी एक शहर के लिए. ये पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर बेची जा रही हैं.

जेट एयरवेज ने इसके पहले इकोनॉमी क्लास की टिकटें 500 रुपये में बेचने की घोषणा की थी. 5 सितंबर को वह ऑफर खत्म हो गया था.

Advertisement

इसके पहले स्पाइस जेट ने 499 रुपये में टिकटें बेचने की घोषणा की थी. इंडिगो ने भी इसके पहले सस्ती दरों पर टिकटें बेची थीं.

Advertisement
Advertisement