देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफा देने के लिए निजी वजहों का हवाला दिया गया है. इस्तीफे के बाद वह अमेरिका जाने वाले हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसकी जानकारी दी.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फेसबुक पर लिखे अपने ब्लॉग में इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अरविंद सुब्रमण्यन अमेरिका जा रहे हैं. वह यहां अक्टूबर में जाएंगे.
Thank you Arvind https://t.co/m2IHc9Psw9 @arvindsubraman
— Arun Jaitley (@arunjaitley) June 20, 2018
जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा, '' कुछ दिन पहले मुख्य आर्थिक सलाहकार मुझे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मिले. उन्होंने मुझे जानकारी दी कि वह अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने के लिए वापस अमेरिका जाना चाहते हैं.''
जेटली ने लिखा कि उनके इस्तीफा देने की वजहें निजी हैं, जो उनके लिए काफी अहम हैं. उन्होंने मेरे पास कोई विकल्प नहीं छोड़ा और मुझे उनके इस्तीफे को स्वीकार करना ही पड़ा.''
अरुण जेटली ने अपने ब्लॉग में लिखा कि अरविंद ने 16 अक्टूबर, 2014 को यह पद संभाला था. उनका कार्यकाल खत्म होने पर मैं चाहता था कि वह आगे भी इस पद पर बने रहें. उन्होंने लिखा कि इस दौरान उन्होंने बताया कि मैं पारिवारिक जिम्मेदारियों और मौजूदा पद को लेकर पसोपेश में हूं.
जेटली ने अपने ब्लॉग में अरविंद की तारीफ करते हुए बताया कि वित्त मंत्रालय, पीएमओ और सरकार के अन्य विभागों के साथ उनका संवाद काफी अहम था. यह औपचारिक होने के साथ ही अनौपचारिक स्तर पर भी होता था.
अरविंद सुब्रमण्यन ने अक्टूबर, 2014 में मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद संभाला था. उन्होंने रघुराम राजन की जगह ली थी. इस दौरान रघुराम राजन आरबीआई गवर्नर बने थे.