scorecardresearch
 

सोने का आयात हो सकता है महंगा: चिदम्बरम

वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को कहा कि सरकार सोने को महंगा बनाकर इसके आयात पर लगाम लगाने के उपायों पर विचार कर रही है, क्योंकि चालू खाता घाटा में इसकी काफी अधिक भूमिका है.

Advertisement
X

वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने बुधवार को कहा कि सरकार सोने को महंगा बनाकर इसके आयात पर लगाम लगाने के उपायों पर विचार कर रही है, क्योंकि चालू खाता घाटा में इसकी काफी अधिक भूमिका है.

Advertisement

चिदम्बरम ने कहा, 'हमारे पास सोने के आयात को महंगा बनाने के अलावा कोई और विकल्प शायद न हो. सरकार इस पर विचार कर रही है.' उन्होंने कहा, 'सोने की मांग हर हाल में घटनी चाहिए.' उन्होंने कहा कि सोने का आयात बढ़ना चालू खाता घाटा बढ़ने का एक बड़ा कारण है.

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा कारोबारी साल की जुलाई-सितम्बर तिमाही में चालू खाता घाटा, सकल घरेलू उत्पाद का 5.4 फीसदी दर्ज किया गया.वैश्विक आर्थिक सुस्ती के कारण निर्यात में गिरावट, तेल के आयात पर खर्च बढ़ना और सोने का अत्यधिक आयात, चालू खाता घाटा बढ़ने के प्रमुख कारण हैं.

वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बयान से बाजार को भी बल मिला. कारोबारियों के अनुसार सोने के आयात पर अंकुश लगाने से अर्थव्यवस्था की वित्तीय सेहत पर सकारात्मक असर पड़ेगा. कुल मिलाकर बंबई शेयर बाजार में 1,800 शेयरों के भाव चढ़े जिससे निवेशकों की संपत्ति 50,000 करोड़ रुपये बढ़ी.

Advertisement

आने वाले महीनों में सोने का आयात अधिक रहने की संभावना

कोटक महिंद्रा ने एक अनुसंधान रपट में कहा है कि सोने का आयात चालू वित्त वर्ष में अक्तूबर-दिसंबर की तिमाही में बढा होगा और यह रकम आने वाले महीनों में भी बने रहने की संभावना है. क्योंकि वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में नरमी आ रही है.

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में नरमी तथा डालर की तुलना में रपये में स्थिरत के चलते सोने की कीमत अब घटकर 31,000 रपये प्रति दस ग्राम से नीचे है. कोटक महिंद्रा के प्रमुख अर्थशास्त्री इंद्रनील पान ने एक अनुसंधान पत्र में कहा है कि मांग में तेजी शुरू होने के लिए यह अच्छी कीमत हो सकती है.

Advertisement
Advertisement