scorecardresearch
 

अर्थव्यवस्था में वृद्धि कायम रहेगी: पी चिदंबरम

केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आशा व्यक्त की है कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की मंदी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था में निरंतर मजबूत दर के साथ वृद्धि कायम रहेगी.

Advertisement
X
पी चिदंबरम
पी चिदंबरम

केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आशा व्यक्त की है कि वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं की मंदी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था में निरंतर मजबूत दर के साथ वृद्धि कायम रहेगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ऊंची बचत दर, सेवा क्षेत्र में वृद्धि, निरंतर मांग पैदा करने वाली वृहद मध्यम वर्ग और तकनीकी तथा कुशल लोगों और युवाओं जैसे मजबूत घटकों के बल पर हमारी अर्थव्यवस्था में यह संभव है. वित्त मंत्री राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

वित्त मंत्री ने कहा कि राजकोषीय घाटा को कम करने के लिए हमें संसाधन जुटाने के साथ ही व्यय पर नियंत्रण रखना होगा. उन्होंने कहा कि कुछ उपायों के कारण हमें तत्काल पीड़ा हो सकती है किंतु अगले तीन वर्षों में राजकोषीय घाटा को तीन प्रतिशत तक नीचे लाने के लिए ये आवश्यक हैं.

मंत्री ने कहा कि चालू खाता घाटे (सीएडी) में कमी लाने के उपाय किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सोने के आयातों पर नियंत्रण की आवश्यकता है, जिसके कारण चालू खाता घाटे में 64 अरब अमेरिकी डॉलर का योगदान होता है.

Advertisement

चिदंबरम ने राज्यों का आह्वान करते हुए कहा कि राजकोषीय घाटे को सकल घरेलू उत्पादन के 2.1 प्रतिशत तक लाने और 0.75 प्रतिशत अतिरिक्त राजस्व जुटाने की जरूरत है.

उन्होंने सभी राज्यों से मांग करते हुए कहा कि वे प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना को अपनाएं क्योंकि इसके बल पर लोगों तक प्रत्यक्ष और प्रभावकारी रूप से लाभों को हस्तांतरित करने के लिए एक प्रौद्योगिकी समर्थित मंच उपलब्ध होता है.

Advertisement
Advertisement