scorecardresearch
 

पार्टी नेताओं से मिलेंगे वित्तमंत्री, लोकलुभावन बजट पर होगा जोर

आम बजट में मध्यम वर्ग और युवाओं को लुभाने तथा किसानों के कल्याण के लिये बेहतर उपाय किये जाने की पार्टी की उम्मीदों के बीच वित्त मंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को नई दिल्‍ली में कांग्रेस नेताओं के साथ बजट पूर्व विचार विमर्श करेंगे.

Advertisement
X
पी. चिदंबरम
पी. चिदंबरम

आम बजट में मध्यम वर्ग और युवाओं को लुभाने तथा किसानों के कल्याण के लिये बेहतर उपाय किये जाने की पार्टी की उम्मीदों के बीच वित्त मंत्री पी. चिदंबरम गुरुवार को नई दिल्‍ली में कांग्रेस नेताओं के साथ बजट पूर्व विचार विमर्श करेंगे.

Advertisement

चिदंबरम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पहुंचेंगे जहां वह पार्टी नेताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे. ऐसे समय जब लोकसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं हैं, पार्टी नेताओं की तरफ से वर्ष 2013-14 के बजट को सभी को खुश करने वाला और लोकलुभावन बनाये जाने के बारे में सुझाव दिये जाने की उम्मीद है.

व्यक्तिगत आयकर सीमा बढ़ाये जाने तथा गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के लिये बजट में अधिक आवंटन किये जाने के अलावा पार्टी नेताओं का जोर आगामी बजट में किसानों के कल्याण के लिये बेहतर सुविधायें दिये जाने पर होगा. पार्टी नेता चाहेंगे कि चुनावों के नजदीक आने से चिदंबरम ऐसा बजट पेश करें जिसमें आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ लोककल्याण की योजनाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जाये.

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए-2) का यह अंतिम पूर्ण बजट है. आम चुनावों को देखते हुये अगले साल फरवरी में लेखानुदान ही पेश किया जायेगा.

Advertisement

वित्तमंत्री ने हालांकि चालू वित्त वर्ष के दौरान राजकोषीय घाटे को 5.3 प्रतिशत तक सीमित रखने और अगले वित्त वर्ष में इसे और कम करके 4.8 प्रतिशत पर लाने की अपनी मंशा व्यक्त कर दी है लेकिन पार्टी नेता चाहेंगे कि ऊंची मुद्रास्फीति को देखते हुये बजट में कर छूट सीमा को बढ़ाया जाना चाहिये. वर्तमान में दो लाख रुपये तक की सालाना आय कर मुक्त रखी गई है.

संसद की वित्त संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने इसे बढ़ाकर तीन लाख रुपये करने का सुझाव दिया है. कांग्रेस नेताओं ने हालांकि, बजट के बारे में जो संकेत दिये हैं उसके अनुसार बजट में जनकल्याण की कई नई योजनायें शुरू हो सकतीं हैं, जिनके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं.

आर्थिक सुधारों से जुड़े कई विधेयक, खाद्य सुरक्षा विधेयक और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण जैसे कई कानून हैं जिन्हें आने वाले दिनों में क्रियान्वित किया जायेगा. माना जा रहा है कि बजट में युवाओं पर ज्यादा ध्यान दिया जायेगा. ऐसे समय जब देश की बहुसंख्यक आबादी 45 वर्ष से कम है, उसपर ज्यादा ध्यान दिये जाने की उम्मीद है. संसद का बजट सत्र 21 फरवरी से शुरू हो रहा है. आम बजट 28 फरवरी को पेश किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement