scorecardresearch
 

चीन बनाएगा दुनिया का सबसे बड़ा एंफीबियस विमान

चीन ने विश्व के सबसे बड़े एंफीबियस विमान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. मंगलवार को जारी मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी प्राप्त हुई. एंफीबियस विमान आसमान में उड़ सकता है और पानी में भी उपयोग में लाया जा सकता है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

चीन ने विश्व के सबसे बड़े एंफीबियस विमान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. मंगलवार को जारी मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी प्राप्त हुई. एंफीबियस विमान आसमान में उड़ सकता है और पानी में भी उपयोग में लाया जा सकता है.

Advertisement

'पीपुल्स डेली' के मुताबिक, घरेलू तकनीक से विकसित एजी-600 विमान को जोड़ने का काम 17 जुलाई को चीन के झुहई शहर में शुरू किया गया.

चाइना एविएशन इंडस्ट्री जनरल एयरक्राफ्ट कंपनी के महाप्रबंधक क्यू जिगवेन ने कहा, "एजी-600 विमान अपने अधिकतम वजन और उड़ान क्षमता की वजह से विश्व के अन्य एंफीबियस विमानों की तुलना में बेहतर है. मलेशिया और न्यूजीलैंड सहित कुछ देशों ने एजी-600 में दिलचस्पी दिखाई है."  यह विमान सामुद्रिक खोज और बचाव अभियान के दौरान 50 लोगों को ले जा सकता है.

इनपुट : आईएएनएस

Advertisement
Advertisement