कोरोना वायरस महामारी तथा अमेरिका के साथ जारी व्यापार तनाव के बाद भी जुलाई महीने में चीन का निर्यात साल भर पहले की तुलना में 7.2 फीसदी बढ़ गया. इससे ऐसा संकेत मिलता है कि चीन की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप से उबरने लगी है.
शुक्रवार को चीन सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई के दौरान अमेरिका को चीन के निर्यात में 12.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. इस दौरान चीन का कुल निर्यात 237.6 अरब डॉलर रहा. यह जून 2020 की तुलना में फीसदी अधिक है.
इसे भी पढ़ें: 53 दवाओं के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, मोदी सरकार ने बनाया प्लान
चीन-अमेरिकी रिश्तों में तनाव
गौरतलब है कि चीन और अमेरिका के बीच रिश्तों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है. अमेरिका अब टिकटॉक पर बैन लगाने जा रहा है और इससे बचने के लिए टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को बेचने को भी मजबूर किया जा रहा है. ताइवान और हांगकांग को लेकर भी दोनों देशों में कड़वाहट बढ़ी है.
आयात घटा
दूसरी तरफ, जुलाई के दौरान चीन का आयात 1.4 फीसदी कम होकर 175.3 अरब डॉलर रहा. ब्लूमबर्ग के अनुसार, कमोडिटी की कीमतों मेंं गिरावट और चीन में सुधार के रास्ते पर हिचकोले की वजह से वहां के आयात में गिरावट आई है. इस तरह चीन में व्यापार घाटा नहीं बल्कि 62.33 अरब डॉलर का ट्रेड सरप्लस है.
गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप सबसे पहले शुरू हुआ था. दिसंबर 2019 में महामारी की शुरुआत के बाद चीन की अर्थव्यवस्था बिल्कुल ठप पड़ गई थी. लेकिन चीन ने कोरोना हालांकि महामारी पर सबसे पहले मार्च में ही काबू पाने का दावा भी किया.
इसे भी पढ़ें: TikTok जैसे बैन चीनी ऐप्स को भारी नुकसान, भारत में करोड़ों डाउनलोड, अरबों की कमाई
जीडीपी में भी बढ़त
इसके पहले जून तिमाही में चीन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 3.2 फीसदी वृद्धि दर्ज करने का भी आंकड़ा आया था. चीन की जीडीपी में यह वृद्धि मार्च तिमाही की 6.8 फीसदी की गिरावट के बाद आई. चीन का निर्यात वैश्विक औसत की तुलना में तेज गति से सामान्य स्थिति में लौट रहा है.